टॉप 3 बेस्ट Web Hosting Affiliate Program Review in Hindi

Best Web Hosting Affiliate Program Review in Hindi


भारत में सबसे अधिक भुगतान करने वाले Web Hosting Affiliate Program कौन-कौन से है? वेबसाइट और ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसान तरीके से पैसे कमा सकते है


आपने देखा होगा बहुत से Blogger, Google Adsense द्वारा भी अच्छा पैसे कमाते है इसका मतलब ये नहीं आप पूरी तरह Google Adsense पर ही निर्भर हो जाए।


ये भी पढ़ें: 

Affiliate Marketing कैसे Start करे ?- 10 आसान steps in Hindi


Google Adsense के अलावा भी आप Web Hosting Affiliate Program से adsense से ज्यादा पैसे कमा सकते है।क्योकि भारत में बहुत से वेब होस्टिग कंपनियाँ है जो आपको 25 -50 % कमीशन देती है


Affiliate Program एक अच्छा और आसान तरीका है अपने ब्लॉग या वेबसाइट से पैसे कमाने के लिए। इसलिए आज मै आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Web Hosting Affiliate Program के बारे में पूरी जानकारी दूंगी


Affiliate Marketing क्या है ?


Affiliate Marketing को हम सरल शब्दों में समझे तो जैसे कोई भी व्यक्ति किसी भी कंपनी के Affiliate Program को join करता है और उस कम्पनी के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग या वेबसाइट द्वारा promote करता है। उस प्रमोशन से अगर कम्पनी के प्रोडेक्ट सेल होते है, तो कंपनी उसे उस सेल के बदले कमिशन देती है इसी process को Affiliate Program कहते है


Affiliate Marketing, Passive Income के लिए क्यों अच्छी है।Affiliate Marketing के द्वारा आप कम मेहनत और बिना किसी लागत के अधिक पैसे कमा सकते है और इसे शुरू करने में कोई जोखिम भी नहीं उठना पड़ता है


इसके लिए मैं आपको Affiliate Marketing के कुछ लाभ बता रही हूँ जिसके मदद से आप अच्छे लीड निकाल सकते है और अपनी निष्क्रिय आय को बढ़ा सकते है


1. किसी भी कंपनी के Affiliate Program से जोड़ने के लिए आपको कोई भी भुगतान नहीं है करना पड़ता है।

2. Free of Cost आप अपना व्यवसाय शुरू कर सकते है।

3. Affiliate Marketing मैं आपको सिर्फ कम्पनी के प्रोडक्ट को अच्छे से review करना होता है जिसे यूजर को समझ में आये और उसे जो चाहिए वो मिल जाये और वो प्रोडक्ट को खरीदे

4. Affiliate Program की मदद से आपको पैसा कमाने के लिए बहुत कम प्रयास की आवश्यकता होती है।


Web Hosting Affiliate Program के क्या फायदे है ?


भारत में कई hosting provider हैं जो सस्ते दाम पर वेब होस्टिग प्रदान करते हैं। उनके cheap web hosting India program में वेब होस्टिग एफिलिएट प्रोग्राम भी चलाए जाते हैं।


वेब होस्टिग Affiliate Marketing के बहुत फायदे है जिसकी मदद से आप कम मेहनत करके बहुत ही असानी से एक अच्छी income निकल सकते है।


1. Web Hosting Affiliate Program का सबसे बड़ा फायदा ये है की आप इससे बहुत अच्छी Passive Income Generate कर सकते हैं।

2. Web Hosting कंपनी के किस प्रोडक्ट या सर्विस को promote करना चाहते हैं इसका निर्णय लेने के लिए आप स्वतन्त्र हैं।

3. अगर आप एक अच्छी सी वेब होस्टिग Affiliate Marketing website या ब्लॉग बनाते है तो वहां से आपको कभी भी sales आ सकती हैं चाहे आप उस ब्लॉग या वेबसाइट पे काम करें या न करें

4. बिना किसी investment के आप वेब होस्टिग Affiliate Program को join कर सकते है और किसी भी वेब होस्टिग प्लान को प्रमोट कर सकते है।


भारत में सबसे अधिक भुगतान करने वाले Web Hosting Affiliate Program


जब आप एक Web Hosting Affiliate Program से जुड़ के पैसे कमाने की योजना बनाते हैं, तो आपको यह देखना होगा कि कौन सा वेब Hosting प्रदाता आपको अच्छा कमीशन प्रदान करता है और बहुत अच्छी सेवाएं प्रदान करता है।


हम आपको 3 best web hosting Affiliates Program के बारे में बताने जा रहे है जो अच्छे कमीशन के साथ होस्टिग के बहुत अच्छे और सस्ते प्लान्स देती है।


Top 3 Best web hosting Affiliates Program Review in Hindi


#1. YouStable

YouStable एक जानी पहचानी वेब होस्टिग कंपनी है जो अपने यूजर को High Speed hosting प्रदान करती है इस कम्पनी का कस्टमर सपोर्ट बहुत ज्यादा अच्छा है


अब बात करते है YouStable Hosting Affiliate Program की तो कंपनी अपने Affiliate promoter को अच्छे कमीशन के साथ $5 का स्वागत बोनस भी देती है


Commission Rate :

● 1-10 Sales/mo- 10% Commission

● 11-20 Sales/mo- 15% Commission

● 20+ Sales/mo- 25% Commission

Cookie Duration: 90 Days


#2. InterServer

यहाँ सबसे सस्ते वेब होस्टिग लिए जाना जाता है। जब आप Interserver Affiliate Program के रूप काम करते हैं, तो आप प्रति sale पे $100 कमा सकते हैं।


Commission Rate: $100/SALE

Cookie Duration: 90 Days


#3. A2 Hosting

A2 Hosting Affiliate Program से आप $85 से लेकर $140 तक का कमीशन कमा सकते है। ये कंपनी भी fast होस्टिग के लिए प्रसिद्ध है


Commission Rate:

  • 1-10 Sales: Earn $55 Per Sale
  • 1-15 Sales: Earn $75 Per Sale
  • 16-20 Sales: Earn $100 Per Sale
  • 21+ Sales: Earn $125 Per Sale

Cookie Duration: 90 Days


Affiliate Commission कब मिलता है ऊपर पुरे लेख में मैंने आपको Web Hosting Affiliate Program के बारे मैं बता दिया है अब बात आती है की आपने वेब होस्टिग affiliate program से सेल निकली है उसका कमीशन कब मिलता है तो हम बता दे की सभी कम्पनि या Affiliate commission 45 - 90 दिनों के अंदर कमीशन देती है


अलग-अलग होस्टिग कम्पनी के अलग-अलग commission दिनांक तय होते है कि  में 1 तारीख को मिलता है तो किसी में 15 दिनांक को आपके account में $100 तक का पेमेंट होना जरुरी है तभी आपके account मैं कमीशन transfer हो सकता है।


Web Hosting Affiliate Program से अच्छा commission कमाने के लिए आपके वेबसाइट और ब्लॉग पे अच्छा ट्रैफिक होना भी बहुत जरूरी है क्योकि जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतना ज्यादा आपको कमिशन मिलेगा आपको।


अंतिम बात:

ऊपर मैंने आपको भारत में सबसे अधिक भुगतान करने वाले Web Hosting Affiliate Program के बारे में अच्छे से बता दिया है और कब तक आपको कमीशन मिल जायेगा ये भी बता दिया है।

अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो या मुझे कोई सुझाव देना चाहते है तो आप मुझे कमेंट कर सकते है


Written By: Garima Goswami

Founder of Srishyamvlogs


Related Post:

 

Money Making ब्लॉग कैसे Start करें?

viral ब्लॉग Post कैसे लिखें?

ब्लॉग पोस्ट को optimize कैसे करें?

ब्लॉग पर organic traffic कैसे बढ़ाये?

सेल्स funnel क्या है?

SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें?

Niche Blogging क्या है?

Local SEO से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?

Guest Blogging क्या है? इससे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?

Search Intent क्या है? यह SEO के क्यों जरुरी है?

On Page SEO का technique क्या है?

Off Page SEO करने का सही तरीका क्या है?

New Blogger के लिए Best blogging Platform कौन कौन से है?


Dhirendra Pandey

Hello Friends, I am an quick learner of blogging tips as my passion. You can also learn how to make money online with my FREE resources. If you wanting to learn, I love to teach you from depth of my heart. Subscribe my blog for latest updates and Generate Awesome Side Income at Home. Know How?

Note: Read our Comment Policy before making any comments.

Previous Post Next Post

Contact Form