Affiliate Marketing क्या है ? कैसे शुरू करें और पैसे कमाए

affiliate marketing kya hai

Affiliate Marketing आज के समय में बहुत चर्चा में है, लेकिन अभी भी बहुत सारे ब्लॉगर है जिनको इसका meaning (मतलब) नहीं पता और वो अभी तक डिस्प्ले एड के पीछे पड़े है इसका तात्पर्य यह है की उनको ये पता नहीं है की affiliate marketing क्या है?एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करे और इस से पैसे कैसे कमाए   


आपने सुना तो जरूर है लेकिन अभी भी बहुत beginners है जिनको सही guide नहीं मिला है की Affiliate Marketing kaise शुरू करे तो आप एक सही blog पर आये है। 


वैसे तो इस ब्लॉग पर आपको ब्लॉग्गिंग से जुडी हुई सारी जानकारी मिल जाती है लेकिन आज के इस पोस्ट में आपको इन सारी सवालों का जबाब hindi me मिल जायेगा।


Affiliate Marketing से जुडी हुई 8 ऐसे सवाल जिसके बारे में जानना बहुत जरुरी है  


1. Affiliate Marketing Meaning क्या है ?

2. एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करती है?

3. Affiliate Marketing कैसे शुरू करें ?

4. इसके लिए क्या क्या जरुरी है?

5. Affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए ?

6. क्या Google adsense के मुकाबले एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा paise कमा सकते है ?

7. एफिलिएट मार्केटिंग करना क्यों जरुरी है?

8. Affiliate Marketing से किन किन तरीको से कमाई की जा सकती हैं?


1. Affiliate Marketing क्या है ? What is Affiliate marketing in Hindi


Affiliate Marketing ऑनलाइन marketing का बहुत ही कामयाब और सटीक तरीका है जिसमे कोई blogger या online marketer किसी कंपनी का digital या physical product अपने website या blog के जरिये बिभिन तरीको से online promote करता है उसके बदले में वो company उनको commission देती है ये कमीशन प्रत्येक प्रोडक्ट के अनुसार अलग अलग होता है।


ये जरुर पढ़ें: एफिलिएट मार्केटिंग के लिए ब्लॉग कैसे शुरू करे ?


2. Affiliate Marketing कैसे काम करती है ? How Does Affiliate Marketing Works.


एफिलिएट मार्केटिंग काम कैसे करती है ये समझना बहुत ही अशान है इसका एक ही formula है ज्वाइन करे प्रोडक्ट select करें और उसका लिंक या banner के जरिये अपने ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे ब्लॉग और सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिये उसे promote करे और प्रत्येक sale पर commission पाए। इससे ज्यादा इसमें समझने के लिए और कुछ नहीं है बहुत ही simple है।


ये जरुर पढ़े: Amazon Affiliate Program कैसे काम करती है?


3. Affiliate मार्केटिंग join करने के लिए क्या क्या जरुरी हैं? 


ये marketing join या shuru करने से पहले ये समझना जरुरी है की affiliate marketing होती कैसे है।


simple भाषा में अगर समझे तो मार्केटिंग के लिए आपका कस्टमर बेस होना बहुत जरुरी है यानी बहुत सारे लोग आपसे कनेक्ट होने चाहिए।


अब सवाल ये आता है की लोगो को खोजेंगे कैसे ? आपको लोगो को खोजने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है।  आज कल लगभग सभी लोग smart phone और Internet से जुड़े हुए है। 


आप भी whatsapp, facebook या किसी न किसी ग्रुप में ज्वाइन जरूर किये होंगे बस वह से आपको आपका कस्टमर आसानी से मिल जायेगा।


अगर आप blogging करते है या YouTube channel चलाते है तो उसके जरिये आप affiliate मार्केटिंग आसानी से कर सकते है बस आपके पास यूजर बेस होना चाहिए। 


ये जरूर पढ़ें: YouTube Channel बनाकर paise kaise कमाए?


4. Affiliate Marketing कैसे शुरू करें ? - How to Start Affiliate Marketing in Hindi


एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपका ऑनलाइन प्रोफाइल होना बहुत जरुरी है ब्लॉग या वेबसाइट हो तो और भी अच्छा रहेगा। अगर ऑनलाइन या सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये लोग आपको जानते है या फिर आप ऑनलाइन ग्रुप चलाते है तो ये मार्केटिंग आप आसानी से शुरू कर सकते है। 


दूसरी बात, ये जरुरी है की आपका blogging niche क्या है मतलब की आपके ग्रुप में जो लोग है वो क्या ज्यादा पसंद करते है उनके पसंद के हिसाब से आप उन्हें प्रोडक्ट suggest कर सकते है।


तीसरी बात, आप अपने ग्रुप में वही प्रोडक्ट सजेस्ट करे जिन पर आपका भरोसा हो या आपने कभी इस्तेमाल किया हो इससे फायदा ये होगा की लोगो का विस्वास कभी नहीं टूटेगा।


अगर आपको और ज्यादा इसके बारे में समझना है तो इससे related book पढ़ कर हेल्प ले सकते है जो मैंने पढ़ा है और जिसके आधार पर मैं काम करता हूँ वो बुक आप भी पढ़ सकते है।


Book No.1- Book का डिटेल्स देखने के लिए यहां Click करें


Book No.2- Book का डिटेल्स देखने के लिए यहां Click करें


5. Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए ?

affiliate marketing se paise kaise kamaye


Affiliate Marketing से पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका यह है आपको एक या दो niche सेलेक्ट कर के blog बना ले या social media पर ग्रुप बनाये और उसी से रिलेटेड कंपनी के साथ मिल कर उनके प्रोडक्ट या सर्विसेज को अपने ऑनलाइन source के द्वारा प्रमोट करें और लोगो को बताये की ये प्रोडक्ट उनको कैसे हेल्प कर सकता है और अपने ग्रुप मेंबर के बिच सेल्स बढ़ाये और घर बैठे पैसे कमाए।


6. क्या Google adsense के मुकाबले एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा paise कमा सकते है?


ये बात सही है की आप गूगल adsense से ज्यादा पैसा एफिलिएट मार्केटिंग से कमा सकते है बहुत सारे प्रोफेशनल ब्लॉगर सिर्फ एफिलिएट मार्केटिंग ही करते है और हर महीने लाखो डॉलर की इनकम कमाते है। 


वैसे आप अपने ब्लॉग में दोनों तरीके से पैसे कमा सकते है अगर इसका प्रमाण चाहिए तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डिटेल्स में पढ़ें। 


ये जरूर पढ़ें: टॉप 10 Indian Affiliate Marketers कौन कौन है  


7. एफिलिएट मार्केटिंग करना क्यों जरुरी है?


Affiliate Marketing इसलिए जरुरी है की अगर आप ऑनलाइन marketing करना चाहते है लेकिन आपके पास कोई अपना प्रोडक्ट या सर्विस नहीं है लेकिन आप वोइसे प्रोडक्ट के बारे में कंटेंट या आर्टिकल अच्छे से लिख सकते है तो अपने लिखे हुए article से अभी एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये अच्छा खासा इनकम जेनेरेट कर सकते है। 


एफिलिएट मार्केटिंग इसलिए जरुरी है की अगर एक सोर्स से आपके ब्लॉग या वेबसाइट से income नहीं बढ़ रहा है तो अपने ब्लॉग या वेबसाइट के content में affiliate link लगा कर इनकम बढ़ा सकते है। 


एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा online सोर्स ऑफ़ इनकम है जिसमे एक बार एफर्ट लगता है और बार बार पैसे आते है। इसके लिए आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक हो या न हो तो भी काम चल जायेगा।


8. Affiliate Marketing से किन किन तरीको से Income की जा सकती हैं?


वैसे तो एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के बहुत तरीके है लेकिन जो ज्यादा प्रचलित है वो है प्रोडक्ट या सर्विसेज के बारे में review लिखना।


जिस भी कंपनी से आप जुड़े है उसके प्रोडक्ट्स के बारे में content लिख सकते है की वो प्रोडक्ट क्या है और लोगो को उससे कैसे फायदा मिल सकता है।


आज कल लगभग हर व्यक्ति कोई ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसका रिव्यु पढ़ते है की इससे और लोगो को कोई फायदा हुआ है या नहीं या उनका राये इसके बारे में कैसा है और जब वो रिव्यु पढ़ कर satisfied हो जाते है तब वो उस प्रोडक्ट को खरीदते है।


मेरी सलाह ये है की जब आप किसी प्रोडक्ट के बारे में कोई content create करे तो उसको अच्छे से optimize करे ताकि visitor को समझने में दिकत न हो और अपने कंटेंट को SEO के माधयम से या advertise कर के खूब promote करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसके बारे में जान सके और sales बढ़ सके।


अंतिम बात:

दोस्तों इस पोस्ट में मैंने affiliate marketing से related लगभग हर question और पॉइंट को कवर करने की कोसिस की है लेकिन फिर भी आपके मन में कोई सवाल है तो comment box में बे हिचक पूछ सकते है मैं आपके हर सवाल का जबाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। 


और ये जरूर लिखिए की ये इनफार्मेशन आपको कैसी लगी, क्या ये आपके लिए मददगार साबित हुई और अगर हुई तो please इसको अपने सभी ग्रुप में शेयर जरूर करे ताकि इससे और लोग लाभ ले सके। शेयर करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद्।


Related Post:

 

Money Making ब्लॉग कैसे Start करें?

viral ब्लॉग Post कैसे लिखें?

ब्लॉग पोस्ट को optimize कैसे करें?

ब्लॉग पर organic traffic कैसे बढ़ाये?

सेल्स funnel क्या है?

SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें?

Niche Blogging क्या है?

Local SEO से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?

Guest Blogging क्या है? इससे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?

Search Intent क्या है? यह SEO के क्यों जरुरी है?

On Page SEO का technique क्या है?

Off Page SEO करने का सही तरीका क्या है?

एफिलिएट marketing क्या है इसे कैसे शुरू करें?

New Blogger के लिए Best blogging Platform कौन कौन से है?




Tags: affiliate marketing kya hai, affiliate marketing se paise kaise kamaye, kaise start karen, एफिलिएट मार्केटिंग kaise start karen, what is affiliate marketing in hindi.

Dhirendra Pandey

Hello Friends, I am an quick learner of blogging tips as my passion. You can also learn how to make money online with my FREE resources. If you wanting to learn, I love to teach you from depth of my heart. Subscribe my blog for latest updates and Generate Awesome Side Income at Home. Know How?

1 Comments

Note: Read our Comment Policy before making any comments.

  1. Bahut Bdhiya jankari di apne affialiate marketing ke baare me.
    Thanks. Really Me Appriciate Karta Hu Aapke Ke Writing Skill ko
    Amazon Affiliate Marketing Kya Hota Hai

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

Contact Form