On Page SEO क्या हैं? और इसे सही तरीके से कैसे करें इसके बारे में बहुत से beginner blogger है जिनको इसकी टेक्नीकी समझ में नहीं आती है।
दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मैं आपको इसके मेन activities and technique in Hindi, google के algorithm के अनुसार optimize कैसे करते है जिससे blog या website गूगल या किसी भी search engine में rank कर पता है।
On Page SEO क्या हैं ? (What is On-Page SEO in Hindi)
On Page SEO के द्वारा किसी भी Website या ब्लॉग को जिस SEO activities और techniques के द्वारा search engine में रैंक कराने के लिए जो काम किया जाता है उसे On-Page SEO कहते हैं। इसमें बहुत ऐसे काम होते जिसको करने के बाद ही blog गूगल के पहले पेज पर रैंक कर पता है। जिसके बारे में On page SEO कैसे करें वाले सेक्शन में डिटेल में बताया गया है।
वैसे तो हर कोई चाहता है की मेरा ही blog या website सर्च इंजन के पहले पेज पर number-1 पर रैंक करे लेकिन गूगल के सॉफ्टवेयर quality content के साथ साथ बहुत सारे मानकों को देख कर ही अपने रैंकिंग में position देता है।
ये भी पढ़ें: Covid-19 Vaccination Certificate PDF कैसे Download करे?
जिस वेबसाइट या ब्लॉग का क्वालिटी गूगल के अल्गोरिथम से मिलता है उसको ही अच्छे पोजीशन पर रैंक प्रदान करता है। इसमें competition भी बहुत है। इसी competition को जितने के लिए ऑन-पेज SEO technique अपनाया जाता है।
On-Page SEO कैसे करें ? - How to do On Page SEO in Hindi.
अगर बात करें की On-Page SEO कैसे करें तो मैं आपको ये बता दू की निचे दिए गए पुरे activity को ध्यान पूर्वक समझ कर अपने ब्लॉग पर इस्तेमाल करें।
On-Page SEO कैसे करें ? - जानिये 20 आसान Steps
1. Original और Quality Content लिखे।
2. Meta Data को optimize करें।
3. Content की Length लम्बी रखें।
4. SEO Friendly URL बनाएं।
5. पहले Keyword Research करें ले फिर कंटेंट लिखे।
6. Long Tail Keywords से content को Optimize करें।
7. Images को Optimize और Customize करें।
8. Keyword stuffing पर भी ध्यान दें।
9. साइट को Mobile Friendly बनाएं।
10. साइट की Loading Speed तेज़ रखें।
11. Mobile site की Speed को बढ़ाये।
12. H1 Tag का उपयोग करें।
13. पोस्ट में Broken Links को चेक करें।
14. पोस्ट में Internal Linking जरूर करें।
15. Blog Post में Matched Keywords का प्रयोग करें।
16. Affiliate Links के लिए No-follow Tag का उपयोग करें।
17. पोस्ट में External Link का भी इस्तेमाल करें।
18. Site में Social Sharing Buttons भी जरूर रखें।
19. अपने Title में Modifiers सब्द का इस्तेमाल करें।
20. अपनी साइट को Clean और Simple रखें।
On-Page SEO ही किसी ब्लॉग को गूगल में रैंक करा कर successful बनाने की चाभी है। अगर सिर्फ original content भी लिख ले तो सिर्फ उससे वेब पेज को रैंकिंग नहीं मिल सकती है। उसके साथ साथ strategy पूर्वक On-page SEO करना ही पड़ता है जिसका लिस्ट और उसको अच्छे से describe किया गया है की किस सेक्शन में क्या क्या काम करना पड़ता है।
1. Original और Quality Content लिखे।
जब भी आप content लिखे या किसी से लिखवाये तो उसको अपने publish करने से पहले copyscape टूल पर जरूर चेक कर ले की कही duplicate तो नहीं है।
वैसे तो content 100% original हो तो सबसे अच्छा होगा लेकिन फिर भी आपके ब्लॉग पोस्ट की सुधता कम से कम 90% होनी चाहिए तब जाकर उस post का गूगल में रैंक करने का चांस बनता है नहीं तो फिर कोई फायदा नहीं।
ओरिजिनल ब्लॉग पोस्ट लिखते समय सही सब्दो को ही प्रयोग करें और उसका अर्थ भी सही और सटीक होना चाहिए जिससे blog पर आने वाले visitor को पढ़ने में कोई दिकत न हो या समझ में न आये।
अगर बिना अर्थ के आप कोई content लिखते है तो सायद वो गूगल में रैंक हो जायेगा लेकिन वो जल्द ही आपके ब्लॉग से चला जायेगा जिससे आपके ब्लॉग का bounce rate बढ़ेगा तो रैंकिंग भी down हो जाएगी। इस लिए जो भी कंटेंट लिखे और ओरिजिनल लिखे और सही लिखे चाहे समय थोड़ा अधिक की लगे।
2. Blog Post के Meta Data को optimize करें।
Meta Data में मुख्य रूप से तीन पॉइंट होते है जैसे Title, Description और Keywords, जिसको optimize किये बिना On-page का काम पूरा नहीं होता है।
On Page SEO चेकर टूल्स से अपने साइट का SEO मिस्टेक चेक करें ताकि पता चले की आपने अपने साइट में SEO से जुडी हुई कौन कौन सी गलती किये हुए हैं।
Related
Post:
Money
Making ब्लॉग कैसे Start करें?
ब्लॉग पोस्ट को optimize कैसे करें?
ब्लॉग पर organic traffic कैसे बढ़ाये?
SEO
Friendly Blog Post कैसे लिखें?
Local SEO से अपने
ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?
Guest Blogging
क्या है? इससे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?
Search Intent
क्या है? यह SEO के क्यों जरुरी है?
On
Page SEO का technique क्या है?
Off
Page SEO करने का सही तरीका क्या है?
एफिलिएट
marketing क्या है इसे कैसे शुरू करें?