What is Skill Score in Dream11 में स्किल स्कोर क्या होता है ?

What is Skill Score in Dream11

dream11 skill score kya hai


अगर आप Dream11 के जरिये IPL 2022 खेल कर enjoy करते है और भी पैसे कमाते है तो आप ये तो जरुर जानते होंगे की Dream 11 में Skill Score क्या होता है अगर नहीं जानते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े और स्किल स्कोर से जुडी हुई सभी पॉइंट को अच्छे से समझें.


आज के इस पोस्ट में हम जानेगे की What is Skill Score in Dream11 Hindi, इसमें अधिकतम स्कोर कितना होता है, skill score का calculation कैसे की जाती है या होती है, High Skill Score होने का क्या benefits होता है, क्या मै अपने competitor का स्किल स्कोर चेक कर सकते है, क्या मेरा स्किल स्कोर घट भी सकता है और स्किल स्कोर की गणना (calculation)  कैसे की जाती है और इसे कब अपडेट किया जाता है?


ये भी पढ़ें:

Dream11 अकाउंट में पैन कार्ड को कैसे verify करें?

Dream11 में पैसे को कैसे add करें?


आइये सबसे पहले जानते है की:

Dream11 Skill Score क्या होता है - What is Skill Score in Dream11 Hindi


Dream11 Skill Score in Hindi: ड्रीम11 में स्किल स्कोर, वो स्कोर होता है जो आपके द्वारा खेल गए मैच से बनता है और जिसे आपके friends और network को आपके fantasy skill के रूप में दिखाया जाता है. जिससे winning में रैंकिंग decide होती है. Dream 11 का highest स्किल स्कोर 999 होता है.


क्या आपको यह पता है की skill score कितने प्रकार के होते है अगर नहीं तो चलिए ये भी मै आपको बता कर आपके इस डाउट को clear कर देते है.


Type of Skill Score कितने प्रकार के होते है ?


मै आपको बता दू की ड्रीम 11 में स्किल स्कोर 2 प्रकार के होते है.

1. आपका पूरा स्कोर (overall score): आपके द्वारा खेले गए सभी match में, तत्काल के खेले गए 25 मैचों में से अलग अलग मैच में सबसे best performance किस team का है उसके आधार पर आपका overall score calculate होता है.


2. खास खेल के हिसाब से (Sports Specific): तत्काल के खेले गए 25 मैचों में से प्रत्येक मैचों में जिस team का प्रदर्शन अच्छा होता है वो आपका खास खेल होता है.


Dream 11 Skill Score FAQ:


1. क्या मेरा skill score मेरे current level के हिसाब से Calculate होती है या उसको हटा दिया जाता है ?


नहीं,  आपके स्किल स्कोर का कैलकुलेशन आपके वर्तमान (current) या latest लेवल के अनुसार नहीं की जाती है. आपके अपने वर्त्तमान या तत्कालीन लेवल के आधार पर first time आपको DreamRuns बैलेंस मिलता है.


2. Dream11 में High Skill Score होने का क्या फायदा होता है ?


Dream11 में High Skill Score होने का फायदा ये होता है की खेल में आपका rank लेवल बढ़ता है जिसे आप अपने दोस्तों को fantasy skill के रूप में दिखा सकते है.


3. क्या मै अपने competitor के स्किल स्कोर को चेक कर सकता हूँ अगर हाँ तो कैसे ?


हाँ, आप अपने competitor देख सकते है इसके लिए आप उनके profile पर जा कर आप उनका स्किल स्कोर देख सकते है.


4. क्या मेरा Skill Score घट भी सकता है ?


हाँ, आपके द्वारा खेले गए latest 25 मैचों में से जिस खेल में आपकी team के best performance के आधार पर आपकी स्किल स्कोर ऊपर निचे होती रहती है लेकिन इससे घबराने की कोई जरुरत नहीं है.


5. Skill Score की कैलकुलेशन कैसे की जाती है और इसे कब updates किया जाता है ?


स्किल स्कोर की कैलकुलेशन आपके द्वारा खेले गए latest 25 मैचों में से जिस team की प्रदर्शन best होती है उसी के आधार पर की जाती है. किसी match के लिए किसी कम्पटीशन में शामिल होने वाली आपकी best team का चयन किया जाता है फिर आपकी टीम को पर्सेंटाइल प्राप्त करने के लिए उसी मैच में अन्य टीमों के साथ तुलना की जाती है उसके बाद आपके द्वारा खेले गए पिछले 25 मैच आपके skill स्कोर में योगदान करते हैं और आपके द्वारा शामिल किए गए प्रत्येक मैच के पूरा होने के बाद आपका स्किल स्कोर अपडेट कर दिया जाता है।


अंतिम बात: 

दोस्तों, हमने इस पोस्ट में जाना की Skill Score क्या होता है और इससे जुडी हुई बहुत ऐसे points को भी सही से समझा, मुझे पूरी उमीद है की इस पोस्ट से आपको बहुत हेल्प मिलेगी. अगर इस पोस्ट से आपको सही में मदद मिले तो प्लीज इसे अपने दोस्तों के पास शेयर जरुर कीजियेगा. जिससे मुझे भी उत्साह मिलेगी ऐसे और भी पोस्ट आपके के लिए लिखने के लिए.

और अगर Dream11 से जुडी हुई कोई सवाल आपके मन में है तो इसे कमेंट में जरुर लिखे ताकि इसका solution मै आपके लिए provide कर सकू.


Tags: what is skill score in Dream11 Hindi, skill score kya hota hai, type of dream11 skill score in hindi, high skill score calculation and benefits.

Dhirendra Pandey

Hello Friends, I am an quick learner of blogging tips as my passion. You can also learn how to make money online with my FREE resources. If you wanting to learn, I love to teach you from depth of my heart. Subscribe my blog for latest updates and Generate Awesome Side Income at Home. Know How?

1 Comments

Note: Read our Comment Policy before making any comments.

  1. "[आपकी टीम को पर्सेंटाइल प्राप्त करने के लिए उसी मैच में अन्य टीमों के साथ तुलना की जाती है]"

    ये पर्सेंटाइल कैसे निकाली जाएगी, इसी प्रश्न का उत्तर पाने के लिए में यहां आया था कृप्या मुझे एक उदाहरण देके समझाइए।

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

Contact Form