Delta Plus Variant क्या है ? What is Meaning in Hindi

delta plus variant meaning in hindi


आज कल बीमारियों के बदलते रूप से लगभग सभी लोग परेशान है। उसी तरह Covid-19 के बदलते रूप के बारे में सुन कर भी लोगो की चिंता बढ़ रही है। आपने भी तो ये सुना ही होगा की corona virus के दूसरे रूप delta plus variant के बारे में। बहुत से जगह पर इसका असर भी देखने मिला है, लेकिन लोगो को ये समझ में नहीं आ रहा है की आखिर ये Delta Plus Variant क्या है ? सही मायने में इसका क्या मतलब है। 


अगर आप भी नहीं जानते की इसके लक्षण यानी symptoms क्या है तो इस लेख को पूरा पढ़े ताकि आप भी delta plus variant meaning के बारे में अच्छी तरह से समझ सके।


इससे या किसी भी बिमारी से नहीं घबराना चाहिए बस इसके precaution यानी बचाव करना चाहिए जो बहुत जरुरी है। आपने भी एक English की कहावत जरूर सुनी होगी precaution is better than cure बस इसी को अपनाना है।


Delta Plus Variant क्या है ? What is Delta Plus Variant Meaning in Hindi


Delta Plus Variant Meaning in Hindi - जब medical science के expert यानी doctors और वैज्ञानिक ने Corona Virus के खोज कर रहे थे तो उनहोने इसके कुछ बदलते रूप को भी देखा जिसको delta यानी B.1.617.2 नाम दिया गया अब फिर से इसका रूप बदल गया है जिसको WHO ने delta plus variant नाम दिया है क्यों की इसकी फैलने की रफ़्तार पहले वाले से भी तेज़ है। 

स्पाइक प्रोटीन (Spike Protein) corona virus का मुख्य हिस्सा है। स्पाइक प्रोटीन की हेल्प से ही वायरस मनुस्य के शरीर में घुसकर रोग को फैलाता है।


Delta Plus Variant केस in India in Hindi


Delta Plus Variant का case सबसे पहले यूरोप में मिला था लेकिन धीरे धीरे अब ये India में भी तेज़ी से फ़ैल रहा है।


abplive.com के अनुसार - देशभर में अबतक कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के 51 मामले सामने आए हैं, कुल 12 राज्यों में ये केस दर्ज किए गए. इनमें से सबसे ज्यादा 22 मामले महाराष्ट्र से आए हैं, तमिलनाडु में डेल्टा प्लस के 9 मामले आए. जबकि मध्य प्रदेश में सात, केरल में तीन, पंजाब और गुजरात में दो-दो, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, कर्नाटक में एक-एक मामला सामने आया है।


Delta Plus Variant Symptoms in हिंदी - इसके लक्षण क्या क्या है?

Delta Plus Variant के बारे में expert का कहना है की सिरदर्द, गले में खराश, बुखार, स्वाद का पता न लगना, थकान जैसी अनुभूति होती है अगर आपको भी ऐसा कोई लक्षण लगे तो चरण doctor की सलाह ले और जितना हो सके भीड़ भार वाले जगह पर जाने से बचे।


How is Delta Plus Variant Different ? - ये पहले से अलग कैसे है

Delta Plus Variant पहले से अलग इस लिए है क्यों की ये अपनी रफ़्तार बहुत तेज़ी से बढ़ा रहा है। अगर सचेत नहीं रहा गया तो ये भारत में तबाही ला सकता है ऐसा भारत के सलाहकारों का कहना है। ये मनुस्य के सरीर में घुस कर अपने संख्या को तेज़ी से फैलता है फिर अपना रूप भी बदलते रहता है जैसा की अभी तक के खबरों में पढ़ा गया है। इस लिए सबसे जरुरी है की सचेत रहे और साफ़-सफाई का खाश ख्याल रखे।


Where did Delta variant come from ? कहा से आया ये delta variant in Hindi.


Delta Variant कही से भी नहीं आया है। जब भारत expert doctor कोरोना वायरस को study कर रहे थे तो पहली बार भारत में अप्रैल और मई में संक्रमण की एक भयंकर लहर के दौरान इसको पहचाना गया था। जो अपना रूप बदल रहा था जिसको WHO ने B.1.617.2 नाम दिया। देश के कुछ हिसे में यह लगातार बढ़ रहा था तब ये ज्यादा खतरनाक नहीं लगा था लेकिन जब Delta Variant ने फिर से अपना रूप बदला तो यह बहुत तेज़ी से अपना फैलाव बढ़ाया जिससे लोग ज्यादा संक्रमित होने लगे जिसको अब WHO ने Delta Plus नाम दिया है।


सलाह: इसके लिए मैं एहि कहूंगा की बिना वजह घर से बाहर न जाये, अपनी और अपनी घर की सफाई का खास ख़याल करे। जब भी घर से बाहर किसी काम के लिए जाए तो मास्क जरूर पहने इसमें लापरवाही करने से इसका ज्यादा खामियाज़ा उठाना पर सकता है। घर पर रहे सुरक्षित रहे और आप सब हमेसा श्वस्त रहे एहि मेरी कामना है। 


आपको ये जानकारी कैसी लगी comment में जरूर बताये और आपको लगे की इस जानकारी को और लोगो तक पहुंचना चाहिए तो इसमें संकोच न करें, अपने whats app और facebook ग्रुप के माध्यम से इसे और लोगो तक पहुचाये।


Disclaimer: इस लेख में लिखी गई उल्लेख सिर्फ सामान जानकारी के उद्देश्य से है इसे किसी पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में ना ले। जब भी कोई परेशानी हो तो तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह ले। ये जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध के आधार पर लिखी गई है इसकी सत्यता की पुस्टि हम नहीं करते है।


Tag: what is delta plus variant meaning in Hindi, delta plus ka dusra prakar kya hai, delta plus ka matlab kya hai, delta plus variant ke lakshan, delta plus case in India.

Dhirendra Pandey

Hello Friends, I am an quick learner of blogging tips as my passion. You can also learn how to make money online with my FREE resources. If you wanting to learn, I love to teach you from depth of my heart. Subscribe my blog for latest updates and Generate Awesome Side Income at Home. Know How?

Note: Read our Comment Policy before making any comments.

Previous Post Next Post

Contact Form