Covid-19 Vaccination Certificate PDF कैसे Download करे ? 5 Steps in Hindi

Covid Vaccination Certificate PDF Kaise Download Kare


दोस्तों, अगर आप भी अभी तक अपना Covid-19 का vaccination certificate download नहीं किये है तो निचे दिए गए आसान तरीके से अपने घर बैठे mobile में ही covid vaccine का पीडीऍफ़ (PDF) डाउनलोड कर सकते है। इसको कैसे डाउनलोड करे इसका भी प्रोसेस बताया गया है।


Covid-19 का vaccination सर्टिफिकेट Download करना क्यों जरुरी है?


ऐसा कोई बात नहीं है की Covid 19 टीका प्रमाण पत्र प्राप्त करने से आपको सर्कार के तरफ से कुछ मिलेगा। टीका प्रमाण पत्र इसलिए रखना जरुरी है की उसमे जो डिटेल्स है जैसे आपका reference id और secrete code वो दूसरे डोज लेने मददगार सावित होगा। 


Covid टीका प्रमाण पत्र में ये भी दिया गया है की आपको पहला डोज कौन vaccine का पड़ा है। इसलिए ये जरुरी है की आप अपना vaccination का certificate अवश्य download कर के रखे। ये आपके हित के लिए है।


अब आइये ये जानते है की 

Covid-19 Vaccination सर्टिफिकेट कहा से और कैसे डाउनलोड करें ? How to Download Covid Vaccination Certificate PDF in Hindi ?

Covid-19 Vaccination Certificate kahan se download karen

1. सबसे पहले इसके official website पर जाये।

 

2. Website के दाहिने तरफ Login/Registration बटन पर क्लिक करें।

 

3. दिए गए बॉक्स के अंदर अपना registered mobile No डाले।

 

4. OTP डाल कर confirm करें।

 

5. अपने प्रोफाइल से vaccine प्रमाण पत्र download करें।


Tags: How to download covid-19 vaccine certificate pdf in Hindi, cowin vaccination certificate download online, कोविड-19 टीका प्रमाण पत्र डाउनलोड पीडीएफ, कैसे कोविड-19 टीका प्रमाण पत्र प्राप्त करने का तरीका, covid vaccination certificate kaise download kare, kaha se karen, www.cowin gov.in certificate download free, covid vaccine certificate download link India

Note: Read our Comment Policy before making any comments.

Contact Form