Free Web Hosting India Site Review in Hindi

 GoogieHost Free Hosting Review In Hindi 2022

अगर आप एक Beginner है और blogging के field में अपना खुद का एक blog start  चाहते है तो आपको सबसे पहले एक website की जरुरत पड़ेगी और Website के लिए आपको एक Domain Name की जरुरत होगी जो आपके Website का Name होता है जिसके द्वारा कोई भी आपके website पे आसानी से visit कर सके, इसके लिए आपको एक अपना website बनाना होगा.

इस पोस्ट में हम जानेंगे की wordpress site के लिए सबसे cheapest hosting company जो cPanel की सुविधा के साथ सर्विस प्रदान करती है और कुछ ऐसे प्रश्न है जिसे लोग ज्यादा सर्च करते है जैसे best free and cheapest web hosting company with cPanel in India for स्टूडेंट्स to host WordPress site.

और ये सब setup करने के लिए एक web hosting company चाहिए जहा से आपको सारी सुविधा किसी एक ही hosting company से मिल जाये जिसका price कम से कम हो या बिलकुल मुफ्त(free) हो, तो ऐसे ही एक Web hosting कंपनी के बारे में मै बताऊँगी जिसका नाम GoogieHost है जो India की एक web hosting company है, यहाँ से आप बिलकुल free में Domain और hosting ले कर अपना website setup कर सकते है |


ये भी पढ़ें:

Best Social Media Plugins for WordPress in Hindi


तो आईये इस पोस्ट में GoogieHost  के और भी फीचर्स, फायदे और नुकसान के बारे में जानते हैं। इसके अलावा मैं आपको बताऊँगी की Free Web Hosting में आपको और क्या-क्या Additional features मिलेंगे |

तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं की GoogieHost क्या है ?

GoogieHost क्या है  

GoogieHost एक Free Hosting देने वाली Indian कंपनी है जो India में 2012 में launched हुई, और 13 साल से बहुत अच्छी services provide कर रहे है | जब ये start हुआ तो इनका मुख्य लक्ष्य था की इनके services को ज्यादा से ज्यादा लोग इस्तेमाल कर सके, वो भी बिल्कुल फ्री , इसलिए आज इनके पास 2,70,082 happy user है जो की GoogieHost की फ्री होस्टिंग सर्विस से बहुत ज्यादा संतुष्ट है।  

cheapest way to host a wordpress site
GoogieHost

यहाँ आपको 24/7 customers support भी मिलता है, 99.95 % Uptime guarantee और C-Panel भी जिससे आप अपनी server को Manage कर सकते है, जो की एक user के लिए बहुत अच्छा सपोर्ट है |

GoogieHost Web Hosting के फायदे और नुकसान

दुनिया में ऐसा कुछ भी नही है जिसके फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान न हो इसलिए हम यहाँ GoogieHost के पहले फायदे के बारे में जानेंगे और फिर नुकसान के बारे में |

GoogieHost के फायदे: 

  • पहला तो ये फायदा है कि ये user friendly है और इसको आसानी से कोई भी इस्तेमाल कर सकता है  
  • 24/7 customers support मिलता है जिससे user कभी भी किसी समय अपनी दिक्कतों को पूछ सकते है उसे पूरा मदद दिया जाता है | 
  • यहाँ आपको website builder मिलता है जिससे आपको अगर coding और programming नहीं भी आती है तो आप Builder के मदद से अपना website आसानी से बना सकते है | 
  • 99.9% uptime guarantee मिलता है जिससे आपका server डाउन नही होता है| 
  • GoogieHost आपको Cloudflare protection की भी सुविधा देती है।  

GoogieHost के नुकसान: 

  • GoogieHost मैं आपको Call और Live Chat कि सुविधा नहीं मिलती  है |

GoogieHost की Uptime और Reliability: 

किसी भी websites के लिए uptime और Reliability बहुत ही फायदेमंद होती है, क्योंकि uptime से ये पता चलता है कि Website का server कब up होता है और कब down. अगर server ज्यादा up down हो रहा हो तो website का uptime बहुत ही खराब है इसलिए ये दोनों terms websites के लिए बहुत जरूरी होती है |

GoogieHost का uptime बहुत ही अच्छा है क्योकि इसका uptime 99.95% है, जिससे server हमेशा अच्छा Response करता है|


ये भी पढ़ें:

What is Copywriting in Hindi, Creative Copywriter कैसे बने?

SEO Friendly Blog Post Fast कैसे लिखें in Hindi - सीखे 8 Steps में

NexMoney क्या हैं ? Business Plan Se Paise Kaise Kamaye in Hindi


Reliability से हमें ये पता चलता है की company कितनी पहले से Market में Present है, इसकी Services कैसी है और कहीं ये किसी customers का भरोसा तो नहीं खोये है, ये सब हम customers Reviews से पता लगा सकते है | GoogieHost की बात करें तो ये 13 साल से customers को अपने services से खुश कर के उनका भरोसा बरक़रार रखा है जो की बहुत ही अच्छी बात है |

GoogieHost Supports:  

किसी भी company के support से हमें ये पता चलता है कि वो company अपने field में कितना expertise (जानकार) है और अपने customer के doubt को कैसे और कितनी अच्छी तरीके से solve करते है जिससे उनको फिर से प्रॉब्लम न आये |  

free web hosting site in India

GoogieHost की सपोर्ट टीम की बात करे तो वो अपने field में पूरी जानकारी रखते है और अपने customer के मदद के लिए हर समय available रहते है |

GoogieHost का supports System बहुत अच्छा है यहाँ आपको 24/7 पूरी साल supports मिलता है, किसी भी तरह का प्रॉब्लम हो websites से related जैसे की Domain name चुनने मे, hosting की plan सेलेक्ट कर के website बनाने में, Security के बारे में, Hosting account सेटअप करने में आदि, GoogieHost आपको पूरा मदद करता है बिना कोई extra charge लिए |

Support आपको Email या Tickets के द्वारा दिया जाता है | 

GoogieHost Free Web Hosting के Best Features:  

कोई भी products और services जो हम use करते है उसके features को ध्यान में रख के ही use करते है या खरीदते है, इसी तरह हम GoogieHost web hosting के भी कुछ best features को यहाँ जानेंगे | 

Website Backup: ये features हमारे website के डाटा को backup करने के लिए होता है क्योकि कभी-कभी हमारा website crash होने के कारण website के सारे data delete हो जाता है इसलिए हम इस features का इस्तेमाल करते है, जिससे   हमारे website के data backup कि copy हमारे पास रहता है, और हम उसे दुबारा अपने website पे upload कर सकते है | 

SSD Storage: GoogieHost में 2 तरह का storage मिलता है free web hosting plan के लिए limited storage की जगह मिलता है केवल 1000 MB SSD space. और एक ही website भी मिलता है | 

GoogieHost के premium plan में हमें अपने website के लिए unlimited storage features मिल जाते है जिससे हम numbers में websites store कर सकते और जितना चाहे उतना article या blog post कर सकते है बिना किसी रुकावट के | 

Free SSL: GoogieHost आपको free में SSL सुविधा देता है जो की बहुत ही कम कम्पनिया अपने फ्री प्लान्स मैं देती है। 

Hotlinks protections: Hotlinks protections एक ऐसा features है जिससे हमारा blog के content को कोई copy नही कर पाता हमारे website से, जिससे आपके content को कोई copy और paste directly नहीं कर पाता है | 

Free Email Account: GoogieHost के फ्री प्लान्स में आपको 2 business email मिलता है , और premium plan के अंदर unlimited business email मिलता है | 

CMS Installer: CMS installer से हमें ये फायदा मिलता जिससे कि आप एक ही click में WordPress, Joomla, SMF, आदि install कर सकते है |  

Website Builder: इसकी मदद से आप एक professional वेबसाइट बना सकते बिना किसी coding और programming knowledge के भी |  

Additional Features of GoogieHost Free Hosting India: 

GoogieHost की फ्री होस्टिंग मैं आपको बहुत से फीचर्स मिलते है , तो चलिए अब इनके एडिशनल फीचर्स के बारे मैं जान लेते है।

  • No Forced Ads
  • 1-Click Installer
  • LiteSpeed Web Server
  • Direct Admin Panel
  • 2 FTP Account
  • 2 MySQL Databases
  • PHP all versions
  • Online File Manager

GoogieHost Free Domain Name: 

GoogieHost Free Domain Name:

GoogieHost से Free Domain Name कभी भी किसी समय ले सकते है ये हमेशा के लिए available है बिना किसी additional charge और condition के, जैसे की आप किसी भी name से भी domain लेना चाहते है तो अपना details भरिये और उस domain name से registered कीजिये और free में domain name ले लीजिये |

GoogieHost Plans और Prices: 

GoogieHost के website पे दो plans उपलब्ध है | 

  1. Free plan 
  2. Premium plan  

1. Free Plan:

 इस plan के अन्दर आप केवल वही Services का उपयोग कर सकते है जो Free में उपलब्ध है, जो कि इस प्रकार , जिसमे आपको 1000 MB SSD डिस्क space मिलता है, 2 email एड्रेस, 2 FTP (File Transfer Protocol) अकाउंट, Single Website, फ्री SSL Certificate, और 100 GB bandwidth मिलता है | 

2. Premium Plan: 

इस plan के मदद से आप unlimited tools और services का use कर सकते है जिससे अपने website को अलग-अलग features के साथ create कर सकते है, unlimited services मिलती है जैसे की unlimited डिस्क space, bandwidth, FTP, और website daily backup के साथ | इस plan के लिए पैसा pay करना होता है minimum price $1.2/ महीने| 

Conclusions [ निष्कर्ष ] :  

वैसे तो दुनिया में बहुत सारे मुफ्त में web hosting  देने वाली होस्टिंग company available है, लेकिन उन सभी hosting company से ज्यादा अच्छा और सस्ता features के साथ  GoogieHost की  hosting है, और सबसे जरूरी बात  की ये India की company है और Hindi भाषा में भी अपने customer को पूरा support करते है 24/7, अगर आपको इस article के विषय में कुछ भी सुझाव हो तो आप निचे कमेंट कर के बता सकते है, धन्यवाद ! 


Search terms: free web hosting in Hindi, best free web hosting review in Hindi, cheapest way to host a WordPress site, free web hosting with CPanel, free web hosting site in India, free web hosting for students

Note: Read our Comment Policy before making any comments.

Previous Post Next Post

Contact Form