What is WordPress in हिंदी ? Complete Guide for Beginners in Hindi

what is WordPress in Hindi


वेबसाइट और ब्लॉग बनाना आज के समय में बहुत ही असान है अगर आप इस छेत्र में आना चाहते है या नये है तो वर्डप्रेस के बारे में पहले पूरी जानकारी होना बहुत ही जरुरी है, नहीं तो आप अपना समय और पैसा दोनों बर्बाद कर लेंगे


WordPress पर वेबसाइट और blog बनाना बहुत ही कठिन काम है लेकिन उनके लिए कठिन है जिनको इसकी जानकारी अच्छे से नहीं हैवर्डप्रेस के बारे में तो यह भी कहा जाता है इसके लिए किसी प्रकार का coding skill की जरुरत नहीं है लेकिन मेरे हिसाब से थोडा बहुत जानकारी चाहिए


क्या आप एक ऐसा website या blog बनाना चाहते है जो आपके कस्टमर के हिसाब से हो, लेकिन आप ये नहीं चाहते की उसमे ज्यादा समय लगे या developer के जैसा वो सब skill सीखे जो developer बनने के लिए जरुरी होता है तो यहाँ पर आपकी खोज खत्म होती है


ये भी पढ़ें:

Free Web Hosting India Site Review in Hindi


क्योकि WordPress ही एक ऐसा platform है जिसपर अपने हिसाब से मनचाहा site बना सकते है, लेकिन आपके लिए दिक्कत यही है न की वर्डप्रेस क्या है और यह आपके बिज़नस के लिए कैसे helpful हो सकता है?


आपको थोडा भी चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योकि यह beginners guide आपको वो सभी जानकारी देगा जो आपको जानना जरुरी है


Complete Guide of WordPress for Beginners in Hindi

आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे :-

  • वर्डप्रेस क्या है ? (What is WordPress in Hindi)
  • वर्डप्रेस का इतिहास क्या है? (History of WordPress in Hindi)
  • WordPress के कितने प्रकार है ? (Type of WordPress in Hindi)
  • वर्डप्रेस में क्या क्या feature है ? (Feature of WordPress in Hindi)
  • WordPress के क्या फायदे और क्या नुकसान है ? (Advantage or Disadvantage of WordPress in Hindi)
  • हमें वर्डप्रेस क्यों इस्तेमाल करना चाहिए ? (Why we should use WordPress in Hindi)


WordPress क्या है ? - What is WordPress Meaning in Hindi:

WordPress एक फ्री open-source वेबसाइट और ब्लॉग बनाने का प्लेटफार्म है टेक्निकल भाषा में समझे तो वर्डप्रेस एक content management system (CMS) है जो PHP language में लिखा हुआ है जिसमे MySQL डेटाबेस इस्तेमाल होता है यह एक ऐसा popular tool है जिसको यूज़ करके बिना कोडिंग नौलेजे के कोई भी अपना वेबसाइट और ब्लॉग डेवेलप कर सकता है 


वर्डप्रेस का इतिहास क्या है ? (History of WordPress in Hindi):

वर्डप्रेस का इतिहास 2002 में मुलेनवेग के पर्सनल यूज़ से शुरू हुआ, उस समय मुलेनवेग ने अपने सेल्फ यूज़ के लिए कैफ़ेलॉग ब्लॉगिंग सिस्टम बनाया था लेकिन यह सिस्टम अपने कुछ पर्सनल कारण की वजह से बिच में छोड़ना पड़ा फिर दुबारा नहीं शुरू हुआ।


लेकिन  1 अप्रैल, 2003 को मैट ने अपने दोस्त माइक लिटिल के साथ मिलकर b2/cafelog की एक नई ब्रांच बनाई जिसको क्रिस्टीन ट्रेमौलेट (जो मैट के दोस्त थी) ने उस नये सिस्टम को WordPress का नाम दिया जो आज के समय में एक ब्रांडेड फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म बनकर सभी ब्लॉगर का ब्लॉगर बनने का सपना पूरा कर रही है।


WordPress का पहला version 1.0 जनवरी 2004 में मार्केट में लाया गया था इससे पहले इसको Davis Version के नाम से जाना जाता था. तब से लेकर इस platform को user फ्रेंडली बनाने के लिए बहुत सारे अपडेट हुए और आज के समय में वर्डप्रेस का new version 5.9.1 भी लौंच हो गया है


आज के समय में WordPress इन्टरनेट के दुनिया में 43% अपना स्थान बना चुकी है. क्योकि ज्यादा तर वेबसाइट और ब्लॉग बनाने के लिए WordPress सॉफ्टवेर का ही उपयोग हो रहा है


WordPress के इतिहास के बारे में मैंने बहुत ही संक्षिप्त में जानकारी दी है लेकिन अगर आप इसके सम्पूर्ण जानकारी लेना चाहते है तो निचे दिए गए लिंक के माध्यम से पढ़ सकते है


ये भी पढ़ें:

WordPress का इतिहास के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में पढ़ें. 


WordPress के कितने प्रकार है ? (Type of WordPress in Hindi):

WordPress मुख्य रूप से दो प्रकार के है, एक wordpress.com और दूसरा wordpress.org. अगर आप थोरा बहुत भी इन्टरनेट के बारे में जानकारी रखते है तो .com और .org अंतर समझते होंगे अगर नहीं तो आने वाले ब्लॉग पोस्ट में आप इसकी पूरी जानकारी ले सकते है. इसके लिए आप इस को Follow जरुर करें


WordPress.com और WordPress.org में क्या अंतर है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी के लिए निचे दिए गए पोस्ट को पढ़ सकते है वैसे तो दोनों का इस्तेमाल करने में कोई पैसा नहीं लगता लेकिन दोनों platform को दो तरीके से यूज़ किया जाता है या यु कह सकते है की दोनों purpose ही अलग है


ये भी पढ़ें:

WordPress.com और WordPress.org में क्या अंतर है ? 


वर्डप्रेस में क्या क्या feature है ? (Feature of WordPress in Hindi)

बेस्ट ब्लॉग्गिंग और website बिल्डिंग प्लेटफार्म और CMS अधार पर WordPress का बहुत ही फीचर है जो इसको best बनाती है उन सभी फीचर में से जो मुख्य है मै उस सभी के बारे में यहाँ बता रहा हूँ

जैसे:

Feature-1: WordPress साईट का SEO करना बहुत ही असान है क्योकि इसमें पहले से ही जरुरी कोडिंग किया हुआ रहता है जो SEO के लिए जरुरी होता है


Feature-2: WordPress साईट का speed बहुत fast होता है क्योकि इसमें वो कोडिंग किया हुआ है जो आपके site को slow होने से बचाती है


Feature-3: इसके लगभग सभी theme Mobile-फ्रेंडली होते है


Feature-4: मीडिया फाइल लाइब्रेरी की सुविधा होती है जो आपके content पब्लिश करने में काम आती है


Feature-5: इसका interface बहुत ही आसान यानी easy-to-use होता है


Feature-6: वर्डप्रेस में कस्टम मेनू create करना बहुत easy होता है


Feature-7: आपके site में ब्लॉग सेक्शन जोड़ने की सुविधा मिलता है


Feature-8: WordPress site को optimize करना बहुत ही easy होता है


वर्डप्रेस हमेशा अपडेट होते रहता है जिससे आपका site सर्च इंजन फ्रेंडली बनता है और आसानी से rank कर पता है


WordPress पर किस category का वेबसाइट बनता है या बन सकता है ?


वर्डप्रेस पर लगभग हर category का site बनता है, जैसे:

Blog: जो एक पर्सनल site होता है जिसपर लोग अपना thoughts, review, tutorials वाले content डालते है


Business Website: बहुत सारे बिज़नस site के जरिये ज्यादा ग्राहक तक पहुच कर अपना इनकम बढ़ाते है अगर आप भी अपने बिज़नस के लिए वेबसाइट को लेकर प्लान कर रहें है तो WordPress पहला विकल्प चुन सकते है


Event website: बहुत से इवेंट बिज़नस वाले अपने इवेंट का टिकेट ऑनलाइन sale करके अपने बिज़नस के लिए fund जमा करते है


E-learning website: इसका मतलब ये है कि जितने भी ऑनलाइन कोर्सेज लोग करते है वो E - learning website के जरिये होता है। इस तरह का website ज्यादा तर वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर हि बनाई जाती है।


E-commerce website: आप जितने भी ऑनलाइन शॉपिंग साइट होते है वो भी वर्डप्रेस पर हि बनाए गए होते है।


Membership website: Membership या community site भी अधिकांश वर्डप्रेस के जरिये हि develop किये जाते है।


Portfolio website: पोर्टफोलियो साइट भी ज्यादा तर वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर हि बनाए जाते है।


Forum website: Forum Website एक बहुत ही अच्छा question and answering साईट होता है जहाँ हर यूजर एक्सपर्ट से अपने प्रॉब्लम का solution लेते है इस तरह का अधिकांश site वर्डप्रेस पर ही चलाई जाती है


Wedding website: आजकल ऑनलाइन दूल्हा और दुल्हन खोजने का चलन बहुत ही तेज़ हो चूका है ऐसे बहुत ही मत्रिमोनिअल साईट आजकल चल रही है जिसे ज्यादा तर WordPress platform के जरिये ही चलाई जा रही है


ये भी पढ़ें:

WordPress के क्या फायदे और क्या नुकसान है ?

हमें वर्डप्रेस क्यों इस्तेमाल करना चाहिए ?


सारांश: दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने जाना की what is wordpress guide for beginners in hindi. इस आर्टिकल में अगर कोई कमी लगे तो आप सब से निवेदन है की अपना सवाल कमेंट के माध्यम से जरुर पूछे


Tags: learn wordpress in hindi, wordpress in hindi, wordpress in hindi tutorial, wordpress in hindi pdf free download, wordpress in hindi notes, wordpress kya hai, wordpress par site / blog kaise banaye.

Dhirendra Pandey

Hello Friends, I am an quick learner of blogging tips as my passion. You can also learn how to make money online with my FREE resources. If you wanting to learn, I love to teach you from depth of my heart. Subscribe my blog for latest updates and Generate Awesome Side Income at Home. Know How?

Note: Read our Comment Policy before making any comments.

Previous Post Next Post

Contact Form