Domain Authority (DA) क्या है ? D.A Kaise Badhaye, Meaning in Hindi

domain authority kya hai


आप इस पोस्ट पर आये है तो इसका मतलब साफ है की आप एक ब्लॉगर है या अभी अभी ब्लॉग्गिंग start किये है और आपको अभी पूरी जानकारी नहीं मिली है की Domain Authority Meaning क्या है (what is domain authority in Hindi). 


अगर आप इसका सम्पूर्ण जानकारी लेना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है, इसे पूरा जरुर पढ़ें और अच्छा लगे तो ब्लॉग्गिंग से जूरी हुई latest अपडेट पाने के लिए इस ब्लॉग को जरुर Follow करें


बहुत ऐसे beginner ब्लॉगर होते है जो ब्लॉग्गिंग शुरू तो कर लेते है लेकिन अपने ब्लॉग site को सर्च इंजन में अच्छे rank पर कैसे लेकर जाया जाता है उसकी जानकारी नहीं लेते है


कहने का मतलब ये है की उनको ये जानकारी नहीं होती कौन कौन से important seo factor होते है जिसको अपने site पर लागु करके ब्लॉग site की रैंकिंग और performance को बढाया जाता है.


Domain Authority उन्ही factor में से एक है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है और इस पर ध्यान देना बहुत ही जरुरी है.


तो स्वागत है मेरे सभी ब्लॉगर साथियों का आपके अपने best blogging tips in Hindi पर जिसका नाम है DP Blogging Tips.


सभी ब्लॉगर और बिज़नस के फाउंडर चाहते है की उनका ही ब्लॉग या वेबसाइट सर्च इंजन में नंबर 1 पर रैंक करे या कम से कम first page तो हो ही. लेकिन जो जरुरी काम होते है जिससे ब्लॉग और वेबसाइट की domain authority और रैंकिंग बढ़ती है वो काम ठीक से implement नहीं हो पता है


जब सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन की बात आती है, तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को SERPs में high rank से बड़ी कोई जीत नहीं है। यही कारण है कि SEO एक्सपर्ट, Copywriter और Developer समान रूप से अपनी ब्लॉग या वेबसाइट के content को optimize करने में अपना पूरा effort लगा देते है।


लेकिन, कीवर्ड, बैकलिंक्स और मोबाइल-फ्रेंडली के अलावा, एक और SEO मैट्रिक्स है जिसे अक्सर अनदेखा कर दिया जाता है, वो है डोमेन अथॉरिटी (DA)।


इससे पहले कि हम अपने DA में सुधार करना सीखें, आइए ये जानते है कि यह domain authority क्या है और आपको इसकी क्यों परवाह करनी चाहिए।


Domain Authority क्या है ? (What is Domain Authority in Hindi)


Domain Authority Meaning: Moz द्वारा बनाया गया एक SEO Matrix है, जिसे हम short भाषा में DA भी कहते है। इसमें वेबसाइट के क्वालिटी के आधार पर 1 से 100 के बीच में rating मिलता है। Domain Authority का सही कैलकुलेशन machine learning model द्वारा खुद होता है जिससे सर्च इंजन उन्ही वेबसाइट को सर्च रिजल्ट में high rank प्रदान करता है जो उसके link data और algorithm के terms follow करती है।  


आपके ब्लॉग/वेबसाइट की Domain Authority आपके एस.ई.ओ (seo) effort के परिणामों का आकलन करने का एक अच्छा तरीका है। यदि आपकी वेबसाइट अपनी प्रारंभिक अवस्था में है, तो इस मीट्रिक पर नज़र रखें क्योकि DA SEO मैट्रिक्स का बहुत important हिसा है और देखें कि यह समय के साथ कैसे विकसित होती है। आप Moz के ओपन साइट एक्सप्लोरर का उपयोग करके अपना DA चेक कर सकते हैं।


आपके DA की गणना कई कारकों को ध्यान में रखकर की जाती है, जैसे कि बैकलिंक्स जो आपकी वेबसाइट और उनकी गुणवत्ता की ओर इशारा करते हैं। सौभाग्य से, कुछ चीजें हैं जो आप इस मीट्रिक को प्रभावित करने के लिए कर सकते हैं।


अगर आप कम समय में domain authority (DA) बढ़ाने की सोच रहें है तो ये संभव नहीं है अगर आप अपने site पर regular काम करते है तो 2 से 3 साल में काफी improve हो सकती है वाइट हट SEO के माध्यम से अपने ब्लॉग या वेबसाइट की domain authority बढ़ा सकते है


अगर आप अपने site की optimization, MOZ के seo मैट्रिक्स को follow करते हुए करते है तो आपके site या Blog की domain authority जरुर increase होगी


Domain Authority को बढ़ाने का जो मुख्य steps है उसकी व्याख्या निचे दी गई है इसको follow करते हुए अपने site और Blog की domain authority को बढ़ाये


अगर आपके site का DA अभी 20 से कम है, तो आप इसे आसानी से बढ़ा सकते हैं। यदि यह पहले से अधिक है, तो इसे बढ़ाने के लिए आपको बहुत अधिक काम करने की आवश्यकता होगी।


How to Increase Domain Authority in 2021 Hindi?: Follow 10 Steps.


आइए Domain Authority को बढ़ाने (Increase) करने के लिए इन 10 Steps को विस्तार से देखें:


Domain Authority Kaise Badhaye



Website का Domain Authority Kaise बढ़ाये ?


1. On Page SEO Technique से डोमेन अथॉरिटी बढ़ाये:


Google Algorithm कितना भी बदल जाए, Technical SEO ब्लॉग और वेबसाइट का Domain Authority बढ़ाने में बहुत मददगार साबित होता है। सबसे पहले, आपको अपनी URL संरचना को मैप करना होगा और अपने robots.txt को अनुकूलित करना होगा।


अपने site की navigation, site structure, meta tags, breadcrumbs, हैडर टैग, keywords, Alt tag आदि में सुधार करें और जितना हो सके ब्लॉग पोस्ट की सब्दो की संख्या को बढ़ाये।


ये भी पढ़ें:-

Meta Tags क्या है? यह Page Authority बढ़ाने में कैसे सहायक है?

Breadcrumbs क्या है? यह seo का important भाग क्यों है? 


2. अपने site पर Quality Content लिखें और DA बढ़ाये:


यदि आप अपने blog site पर नियमित रूप से quality content पब्लिश करते है जो seo optimize भी है तो आपके Blog की domain authority बढ़ाने की संभावना बढ़ जाती है।


अगर आपके blog site का content user फ्रेंडली और सर्च इंजन फ्रेंडली है तो वह सर्च इंजन में अच्छे position पर rank भी करती है।


जब दुसरे ब्लॉग site द्वारा जब आपके content को लिंक किया जाता है तो वह योग्य content है। यदि आप क्वालिटी कंटेंट लिखते हैं तो लोग उनसे जुड़ते है और आपको नए बैकलिंक्स प्राप्त होते है जो आपके site का DA improve करने में बहुत ही हेल्पफुल सावित होता है।


ये भी पढ़ें: 

Viral Blog Post कैसे लिखें जिससे site का DA बढ़ें?


अपनी वेबसाइट पर गुणवत्तापूर्ण content को पब्लिश करने के लिए, आपको यह करना होगा:


  • क्वालिटी content लिखने के लिए पहले अपने टॉपिक के ऊपर रिसर्च करे
  • आर्टिकल कम से कम 1200 सब्दों में जरुर लिखें जिससे आपके user को complete इनफार्मेशन मिल सके और वो आपसे कनेक्ट हो सके. अपने ब्लॉग content को 1000 सब्दो से कम मत लिखे
  • ब्लॉग content लिखते समय पूरी जानकारी देते हुए जिससे visitor को एक ही पोस्ट में पूरी जानकारी मिल जाए और वो आपके site को छोड़ कर और किसी site पर न जायें
  • अपने आर्टिकल के मुख्य पॉइंट को उदाहरण देते हुए समझाये ताकि visitor को आपके कहने का मतलब समझने में दिकत न हो
  • Image, info-graphics और videos content को अपने ब्लॉग पोस्ट में जरुर इस्तेमाल करें जो अधिक से अधिक visitors आकर्षित करने में हेल्पफुल होते है।


सबसे महत्वपूर्ण बात, अपने आप से ईमानदार रहें और क्वालिटी content लिखने में समय दें यदि नहीं, तो आपके पास कम गुणवत्ता वाले लेख प्रकाशित करने के बजाय SEO कॉपीराइटर को काम पर रखना बेहतर होगा।


3. High Quality बैकलिंक्स बनायें और Domain Authority बढ़ाये:


बैकलिंक्स के बारे में किसी भी SEO Specialist से guide लें और वे आपको बताएंगे कि किस तरीके से अपने site के लिए high क्वालिटी back-links कैसे बनायेंगे


off page seo technique से आप क्वालिटी back-links बना सकते है लेकिन अगर आप quality back-link बनने में सक्षम नहीं होते है तो Google की तरह, Moz का एल्गोरिथ्म भी स्पैम और खराब back-links को penalizes कर देता है जिससे न site की Domain Authority बढ़ती है और न ही गूगल में site अच्छे position rank कर पता है


एक अच्छा DA और PR प्राप्त करने के लिए अच्छे वेबसाइट पर ऐसा लिंक होना चाहिए जो visitor को आपके site पर डाइवर्ट करें और वह लिंक do follow link होना चाहिए. SEMrush के टूल का उपयोग करके अपने back links का विश्लेषण कर समझ सकते है की back links do follow है या नहीं।


ये भी पढ़ें:

अपने ब्लॉग site के लिए high quality backlinks कैसे बनाये?


4. Internal Linking करें और डोमेन अथॉरिटी बढ़ाये:


आपने देखा होगा की Wikipedia के प्रतेक page में कई अन्य page का लिंक किया हुआ रहता है उसी तरह आप भी अपने नये आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट में उससे relevant पोस्ट को लिंक करके इंटरनल लिंकिंग कर सकते है


Internal Linking आपके site के visitor को ज्यादा देर उस page पर व्यस्त रखने और ज्यादा से ज्यादा आपके ब्लॉग पोस्ट पर ट्राफिक को डाइवर्ट करने में सहायक होती है जिससे site का bounce rate को कम करने में मदद मिलती है।


ये भी पढ़ें:

ब्लॉग site के Bounce Rate को कैसे कम करें?


सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आंतरिक लिंकिंग Google बॉट्स को आपकी सामग्री को आसानी से क्रॉल करने में मदद करती है और उन्हें संकेत देती है कि यह लेख भी उस लेख से relevant है।


ये ध्यान रखे की, जब भी आप किसी ब्लॉग पोस्ट को दुसरे पोस्ट पर इंटरनल लिंकिंग करे तो उस कीवर्ड को Text Anchor के रूप में उपयोग करना चाहिए।


इंटरनल लिंकिंग करते समय यह भी सुनिश्चित कर लें कि आपकी Internal linking do follow लिंक बन पा रहा है या नहीं, अगर नहीं तो उसे डू-फ़ॉलो करें।


5. Site की Loading Speed को बढ़ाये:


ब्लॉग site की loading speed बढ़ाना उतना ही जरुरी है जितना site को सर्च इंजन में rank कराना है


Site की loading speed जितना fast होगा उतना ही user पसंद करेंगे. ऐसा बहुत बार देखा गया है site की loading speed ज्यादा होने से एक तो bounce rate बढ़ता है और user hesitate हो कर दुबारा site पर आते ही नहीं है जिससे user experience ख़राब होता है


Google के page speed insights द्वारा अपने site की analysis करें और उसमे बताए गए कमियों को दुर करके अपने site की लोडिंग स्पीड को बढ़ाये


6. Broken Link को Remove करें और DA बढ़ाये:


ब्रोकन लिंक का मतलब होता है की जो लिंक open होने के बाद 404 error page दिखता है या ये बताता है की आप जो page खोल रहें है वो आपके site में उपलब्ध नहीं है


अगर आपके site में ब्रोकन लिंक है तो इससे भी आपके site की domain authority नहीं बढ़ती है


7. Site को SEO फ्रेंडली बनाये:


SEO फ्रेंडली site और उसका content डोमेन अथॉरिटी बढ़ाने में अहम् भूमिका निभाती है

 

ब्लॉग site का SEO friendly और search engine फ्रेंडली होना बहुत जरुर है


अगर आपको complete जानकारी चाहिए की Site को SEO फ्रेंडली कैसे बनाये तो आप निचे दिए गए लिंक से पढ़ कर समझ सकते है


ये भी पढ़ें:

Website को SEO फ्रेंडली कैसे बनाये?


8. Site के Metadata को optimize करें:


अगर आप अपने site में user search intent के हिसाब से metadata को optimize करते है तो उससे आपके site की CTR (click through rate) बढती है


और जिस site का CTR ज्यादा होता है उस site का domain authority जल्दी बढती है


Targeted keywords (जो user के प्रॉब्लम को solve करता हो) को site के metadata में जरुर डाले


अगर आपको user search intent के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो निचे दिए गए लिंक से पढ़ सकते है


ये भी पढ़ें:

User Search Intent क्या है? यह SEO और डोमेन अथॉरिटी बढाने में कैसे सहायक है?



9. Blank Page या Technical Error पेज को Remove करें:


मैंने खुद ये गलती की थी और मेरे site बहुत ऐसे page थे जिसपर content ही नहीं था जिससे बाउंस रेट नार्मल ratio से ज्यादा हो गया था और जब मुझे इस गलती के बारे में पता चला तब मैंने सबको तुरंत सही किया।


अगर आपके site पर भी कोई page blank है या उस page में कोई error है तो उस page को ठीक करें जिस से आपके site का बाउंस रेट भी कम हो जायेगा और domain authority भी बढ़ जायेगा।


10. Patience (धैर्य) रखें:


यदि आप Moz के domain authority का description पढ़ते हैं, तो आप सीखेंगे कि सभी नई वेबसाइट का DA हमेशा एक से शुरू होती हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने अपने ब्लॉग site पर शुरू से ही सैकड़ों long content लिख रखे हैं।


आपके site का domain authority तभी बढेगा जब आपका site Moz के द्वारा बनाया गया SEO Matrix को follow करेगा इसके  लिए आपको धैर्य बनाये रखना होगा और अपने site पर regular फ्रेश कंटेंट पब्लिश करते रहना होगा धीरे धीरे आपके site का domain authority बढ़ने लगेगी


हालाँकि, यदि आपकी वेबसाइट तीन से चार साल पुरानी है और आप regular फ्रेश कंटेंट पब्लिश करते रहते हैं, तो Moz का एल्गोरिथम आपके पक्ष में काम करता है और आप जल्द ही अपने DA में वृद्धि देखेंगे।


अपने site का domain authority को बढ़ाने और targeted ट्रैफ़िक प्राप्त करने में अच्छे back-link और organic ट्रैफिक का बहुत बड़ा योगदान होता है


अंतिम बात:

हमने इस आर्टिकल में जाना की Domain Authority क्या है (what is domain authority in hindi) और अपने website की domain authority को कैसे बढ़ाये? (how to increase blog site domain authority in hindi).


अगर यह जानकारी से आपको अपने site का domain authority बढ़ाने में मदद मिलती है तो इसे अपने सोशल प्रोफाइल के जरिये share जरुर करे ताकि इससे और लोग भी फायदा उठा सके


और अगर इससे जुडी हुई कोई सवाल आपके मन में है तो उसे कमेंट में जरुर share करे, मुझे आपकी मदद करके बहुत खुशी होगी


रिलेटेड पोस्ट:

Viral ब्लॉग Post कैसे लिखें?

ब्लॉग पोस्ट को optimize कैसे करें?

ब्लॉग पर organic traffic कैसे बढ़ाये?

Local SEO से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?

Guest Blogging क्या है? इससे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?

Search Intent क्या है? यह SEO के क्यों जरुरी है?

On Page SEO का technique क्या है?

Off Page SEO करने का सही तरीका क्या है?

एफिलिएट marketing क्या है इसे कैसे शुरू करें?

New Blogger के लिए Best blogging Platform कौन कौन से है?

Dhirendra Pandey

Hello Friends, I am an quick learner of blogging tips as my passion. You can also learn how to make money online with my FREE resources. If you wanting to learn, I love to teach you from depth of my heart. Subscribe my blog for latest updates and Generate Awesome Side Income at Home. Know How?

Note: Read our Comment Policy before making any comments.

Previous Post Next Post

Contact Form