What is Copywriting in Hindi, Creative Copywriter कैसे बने?

copywriting kya hai


डिजिटल मार्केटिंग में यह टॉपिक बहुत ही important है। आप इस पोस्ट पर आये है इसका मतलब यह है की आपको अभी भी copywriting के बारे में कुछ गलतफहमी है जिसको आप clear करना चाहते है।


अगर ये बात है तो आप बिलकुल सही ब्लॉग पर आये है क्यों की DPBloggingTips आपको कभी भी गलत या आधी अधूरी जानकारी नहीं देती है।


आज इस पोस्ट में आप जानेंगे की copywriting क्या होती है, copywriting meaning in हिंदी, बढ़िया copywriting कैसे की जाती है और इसके क्या क्या steps है तथा copywriter कैसे बने। इन तमाम question का answers आपको हिंदी में पढने को मिलेगी।


इसे पूरा पढ़े और अच्छा लगे तो इस ब्लॉग को follow करे ताकि इससे जूरी हुई सभी जानकारी आपको notification के जरिये आपको तुरंत मिल सके।


कॉपी राइटिंग (copy writing) meaning in Hindi: ईमेल मार्केटिंग टेक्स्ट, सेल्स पिचों, ब्लॉग लेखों और बहुत कुछ के लिए एक शब्द है। इस कारण से, कॉपी राइटिंग और टेक्स्ट टूल general मार्केटिंग ट्रेंड से अविभाज्य रहते हैं।

Free Domain + Hosting

कॉपी राइटिंग क्या है ? - What is Copywriting in Hindi:

Copywriting को एक professional पेशा या तरीका कह सकते है जिसमे copywriter विज्ञापन के लिए ईमेल मार्केटिंग टेक्स्ट, sales पिच, web content और ब्लॉग पोस्ट लिख कर brand awareness और product sale को बढ़ाने पर जोड़ देते है। 


कॉपीराइटर अपने असाइनमेंट को वर्तमान और बदलते रुझानों और Google के अपडेट किए गए एल्गोरिदम के आधार पर पूरा करते हैं। चूंकि SEO नियम हमेशा बदलते रहते हैं, इसलिए कॉपीराइटर को गुणवत्तापूर्ण कार्य देने के लिए नए improve के साथ बने रहने की आवश्यकता है।


Copywriter कैसे बने ? – How to become creative copy writer.


प्रभावशाली copywriting लिखने का तरीका वही रहती है। एक बार जब आप आसानी से पढ़े जाने वाले और अच्छी तरह से सुसजित लेखों को तैयार करने की कला में महारत हासिल कर लेते हैं, तो आपको अपने आप को याद दिलाने के लिए केवल उन्ही तरीको की आवश्यकता होगी जो आप पहले से जानते हैं। 


इसका मतलब है कि आप recent SEO कॉपी राइटिंग ट्रेंड की परवाह किए बिना इस तरह की सामग्री का उत्पादन जारी रख सकते हैं।


सुनिश्चित करें कि हर बार जब आप किसी creative copy writing पर काम कर रहे हों, तो यह अप-टू-डेट (up-to-date) आवश्यकताओं का पालन करना चाहिए।


लेटेस्ट अल्गोरिथम के अनुसार लिखना Google के सर्च रिजल्ट में high रैंकिंग पाने की कुंजी है। अगर आप एक entrepreneur है तो आपके brand को ज्यादा विख्यात करने के लिए अच्छे creative writer का होना बहुत जरुरी है।


एक professional जो वेबसाइटों के लिए लिखना जानता है और ब्रांड स्टोरीटेलिंग की कला में महारत हासिल किया हुआ है तो वह सुनिश्चित करेगा कि आप ऐसी copy publish करें जो आपको competitor से अलग करती हैं।


Copywriting कैसे आपके clients के साथ communication करने में मदद करती है?


डिजिटल communications के इस युग में बिज़नस मैन को अपने targeted customer से अपील करने के लिए शब्दों का बुद्धिमानी से उपयोग करने की आवश्यकता है। आपको अपने writing ऐसे शब्दों का चयन करने की आवश्यकता है जो आपकी ब्रांड के अनुरूप हों।


Creative Copywriting से आपको अपने व्यवसाय को नए ग्राहकों के लिए अधिक सुलभ बनाने में मदद मिलनी चाहिए। चूँकि आपके और आपके targeted customers के बीच कोई बाधा नहीं है, यदि आप अपने content को सही से खेलते हैं, तो दुनिया आपकी है।

Free Domain + Hosting

Effective Words खोजने में समय दें:


अपने copy में ऐसे सब्दो को जोड़े जो आपके कस्टमर को जरुरत को पिंच कर सके और उन्हें लगे की यहाँ से उनकी जरुरत पूरी हो सकती है।


Creative Copy Writing: जैसा कि पहले से हम जानते है की शब्द वही होता है लेकिन सब्दो को सही तरीके से व्यवस्थित करने की कला को ही creative copy writing कहते है।


लेकिन आपके copy writing में असदार सब्दो का समावेश होना बहुत जरुरी है।


अपने copy writing के समय सही सब्दो को ढूंढने में समय दें और उसे अपने copy में implement करें।


पिंच words आपके targeted कस्टमर के अनुसार लिखना सुनिश्चित करता है कि आपके ग्राहक आपके ब्रांड को उस तरह से देखते हैं जैसे आप उन्हें चाहते हैं।


जब आप एक प्रोफेशनल एसईओ कॉपीराइटर को काम पर रखते हैं, तो वे यह सुनिश्चित करेंगे कि आपके द्वारा अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित या ईमेल के माध्यम से ग्राहकों को भेजी जाने वाली हर मार्केटिंग कॉपी आपके ब्रांड की क्वालिटी को दर्शाती है। 


एक लेखक के साथ काम करना, जिसने विभिन्न मदों का वर्णन करने के लिए सही शब्द खोजने की कला में महारत हासिल की हो। उदाहरण के लिए, यदि आप ऐसे software या डिजिटल product बेच रहे हैं जिन्हें ग्राहक को जरुरत नहीं है, तो आपको बिक्री को आकर्षित करने के लिए उनका वर्णन करने के लिए सही शब्द खोजने होंगे।


मार्केटिंग ट्रेंड्स (marketing trends) को फॉलो करें:


यदि आप लंबे समय से व्यवसाय में हैं, तो आप समझते हैं कि आप मार्केटिंग को SEO से अलग नहीं कर सकते। चूंकि आपके ग्राहक सामग्री और विज्ञापन पर भरोसा करते हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप वर्तमान और उद्योग के रुझानों से अवगत रहें। 


जैसे-जैसे ऑनलाइन बाजार बढ़ता है, वैसे-वैसे आपको अधिक मार्केटिंग तकनीकों को लागू करना चाहिए। यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक प्रयास करें कि आप पीछे न रहें।


अपने व्यवसाय का भविष्य देखें:


हर व्यवसायी का अपने व्यवसाय के लिए सपना होता है कि वह बढ़े। अपने व्यवसाय को मानचित्र पर रखने के लिए, आपको व्यवसाय संचालन और विपणन के बारे में technical होना होगा।


अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए आपको गुणवत्तापूर्ण कॉपी राइटिंग में निवेश करने की आवश्यकता है।


क्रिएटिव कॉपीराइटर के साथ काम करते हुए, सुनिश्चित करें कि आप ऐसी संक्षिप्त सामग्री का उपयोग करते हैं जो आपके पाठकों को आपके व्यवसाय की गहराई से समझ देती है और यह क्या करती है।


SEO के लिए लॉन्ग कंटेंट लिखें:


अपनी बिक्री को तेजी से बढ़ाने के लिए, संभावित खरीदारों का ध्यान आकर्षित करने के लिए आपको बहुत सारे टेक्स्ट की आवश्यकता होती है। 


यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपके targeted customer आपके ब्रांड की विश्वसनीयता को स्पष्ट रूप से समझते हैं, SEO के लिए long and descriptive को अपनाएं। 

Free Domain + Hosting

ये भी पढ़ें:

अपने creative copy writing का SEO कैसे करें?


लोग ऐसे व्यवसायों के साथ खरीदारी करना चाहते हैं जो लगातार गुणवत्ता की गारंटी देते हैं।


Long Content आपको अपने visitor से जुड़ने में भी मदद करती है। स्पष्ट रूप से लिखे गए लेख आपके व्यवसाय के लिए मजबूत व्यवसाय-ग्राहक संबंध बनाना आसान बनाते हैं।


Voice Search के नियम को अपनाये:


ब्लॉग और वेबसाइट पर ट्राफिक लाने के लिए Voice Search ने SEO की दुनिया में तूफान ला दिया है। 


इसकी सुविधा ने इसे Google और अन्य सर्च इंजन पर content खोजने का एक popular तरीका बना दिया है। 


स्मार्टफोन के साथ लगभग हर कोई अपने जीवन को आसान बनाने के लिए वर्चुअल असिस्टेंट (virtual assistant) का उपयोग करता है।


SEO के लिए अपने copy को edit करते समय, सुनिश्चित करें कि आप ऐसे कीवर्ड का उपयोग करते हैं जो आपके targeted customer द्वारा voice search में उपयोग करने की संभावना है।


SEO Optimize Content तकनीक को अपनाये:


जैसा की हम जानते है की प्रत्येक व्यवसाय मॉडल अलग होता है, इसलिए आपको एक latest SEO optimize content की आवश्यकता होगी जो आपके कस्टमर के जरुरत के अनुरूप हो।


ये भी पढ़ें:

SEO Optimize Content कैसे लिखें?


अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए एक ठोस योजना के साथ पेशेवर SEO copy writer के साथ काम करें। आप यह समझना चाहिए कि आपके द्वारा प्रकाशित की जाने वाली प्रत्येक प्रति उन प्रश्नों के व्यापक उत्तर प्रदान करती है जो ग्राहकों के व्यवसाय के बारे में हो सकते हैं।


हमेशा user फ्रेंडली content provide करें:


सर्च इंजन आजकल उन्ही कंटेंट को rank में लाता है जो user फ्रेंडली हो और जो user के जरुरत को पूरा करता हो। यदि आप low क्वालिटी content डालते हैं, तो यह आपके व्यवसाय को बढ़ने में मदद नहीं करता है। मात्रा से अधिक गुणवत्ता पर ध्यान दें और देखें कि आपकी रैंकिंग में धीरे-धीरे कैसे सुधार हो रहा है।

Free Domain + Hosting

ये भी पढ़ें: 

SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें?


अंतिम विचार:


एक व्यवसाय के रूप में, समझें कि आपको हर दिन अपने दर्शकों के साथ संवाद करने की आवश्यकता है। आप एसईओ कॉपी राइटिंग (SEO Copy Writing) के लिए इन नियमों का उपयोग कर यह सुनिश्चित करने के लिए कर सकते हैं कि आप इसे सही तरीके से अपने content में इस्तेमाल कर रहे हैं।


Professional copy writer को hire कर लें जो आपके products को इस तरह से बढ़ावा देने में आपकी मदद कर सकते हैं जो अधिक ग्राहकों को आकर्षित करता है।


दोस्तों, आपको अगर यह पोस्ट उपयोगी लगे तो ब्लॉग को follow करे और अपने social group में इसे share करें ताकि इससे और लोग भी फायदा ले सके और इस टॉपिक के बारे में कोई सवाल हो तो बिना झिझक कमेंट कर के पूछे। मुझे आपकी मदद करके दिल से खुशी होगी।


Related Post:


Money Making ब्लॉग कैसे Start करें?

viral ब्लॉग Post कैसे लिखें?

ब्लॉग पोस्ट को optimize कैसे करें?

ब्लॉग पर organic traffic कैसे बढ़ाये?

सेल्स funnel क्या है?

Niche Blogging क्या है?

Domain Authority (DA) क्या है?


Content Tags: copywriting kya hai, copywriting meaning in hindi, copy writing kya hoti hai, what is creative copywriting in hindi, copywriter kaise bane, copywriting meaning in hindi

Dhirendra Pandey

Hello Friends, I am an quick learner of blogging tips as my passion. You can also learn how to make money online with my FREE resources. If you wanting to learn, I love to teach you from depth of my heart. Subscribe my blog for latest updates and Generate Awesome Side Income at Home. Know How?

Note: Read our Comment Policy before making any comments.

Previous Post Next Post

Contact Form