Meta Tag क्या है ? Important SEO element in हिंदी

meta tags kya hai in hindi

आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे Meta Tag के बारे में की यह क्या होता है, क्यों यह SEO का बहुत बड़ा factor माना जाता है, अपने blog site में metadata को कैसे optimize करेंगे।


अगर सर्च इंजन के माध्यम से इस blog post पर पहुचे है तो वो भी meta tag की वजह से ही संभव हुआ है।


Meta Tag को SEO का आधार माना गया है। वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट create करने में यह सबसे पहला काम होता है।


Meta Tag क्या है? (What is meta tag in SEO in Hindi)

Meta Tags Meaning in Hindi: Meta Tag web page का html tag होता है जो सर्च इंजन को web page के metadata जैसे टाइटल, keyword और डिस्क्रिप्शन के बारे में सुचना देता है जिससे सर्च इंजन समझता है की यह web page किस बारे में है। meta data और क्वालिटी content के आधार पर ही सर्च इंजन रैंकिंग में web page का rank decide करता है।

Free Domain + Hosting

Meta Tag कितने प्रकार के होते है ?


Types of meta tags in Hindi: मुख्य रूप से मेटा टैग्स 3 प्रकार के होते है एक टाइटल, डिस्क्रिप्शन और कीवर्ड. लेकिन keyword tag अब महत्वपूर्ण नहीं है जैसे पहले था।


आइये अब इनके बारे में एक एक कर के डिटेल्स में जानते है की ये SEO के लिए क्यों important है


1. Meta Title Tags क्या है? (What is a Title Tag in Hindi)


टाइटल टैग्स (title tags) सर्च इंजन जैसे Google, Bing और Yahoo को बताता है की आपके content के heading क्या है जिसको आप सर्च इंजन में दिखाना चाहते है। टाइटल टैग्स से सर्च इंजन crawlers को आपके web page को पढने, वर्गीकरण करने और content को rank कराने में मदद मिलती है।


निचे दिए गए image को देख कर समझ सकते है।

title tag kya hai in hindi


Title Tag का Code कुछ इस प्रकार से होता है जो head सेक्शन में डाला हुआ रहता है।


<title>Metadata किसे कहते है, इसे webpage में कैसे use किया जाता है?</title>


टाइटल टैग्स कैसे लिखें: Best Guide for Title Tags in हिंदी।


• सभी ब्लॉग पोस्ट और page पर टाइटल जरुर लिखे।

• टाइटल 60 characters के बीचे में ही best माना जाता है।

• ज्यादा लम्बा टाइटल न लिखें।

Search Intent के हिसाब टाइटल लिखे।

• टाइटल में मुख्य keyword जरुर डाले।

• Click-baits टाइटल नहीं लिखे।

• डुप्लीकेट टाइटल कभी न लिखें।


2. Meta Description Tags क्या है? (What is a Meta Description in Hindi)


Meta Description tag सर्च इंजन में टाइटल tags के निचे दिखाई देता है जो वेबसाइट के page content का सारांश होता है। जिससे इन्टरनेट यूजर देख कर समझ जाते है की इस page पर किस चीज के बारे में लिखा गया है।

Free Domain + Hosting

Meta डिस्क्रिप्शन tags का html code  कुछ इस प्रकार से लिखा हुआ रहता है।

<meta name="description" content="उदाहरण: Meta डिस्क्रिप्शन tags का क्या meaning होता है. पढ़ें फुल डिटेल्स in हिंदी में."/>


निचे दिए गए image को देख कर आसानी से समझ सकते है।

meta description tags kya hai in hindi



Meta Description कैसे लिखें? Best Guide to write description in Hindi


• Meta Description को 160 characters के बीचे में ही लिखें।

• डुप्लीकेट डिस्क्रिप्शन नहीं होना चाहिए।

• अर्थ पूर्ण डिस्क्रिप्शन लिखे।

• डिस्क्रिप्शन के लिए अच्छा सारांश बनाये।

• सर्च इंजन फ्रेंडली डिस्क्रिप्शन लिखें।

• डिस्क्रिप्शन में search intent को match करें।


3. Meta Keyword Tags क्या है?       


Meta keyword tags का महत्व अब सर्च इंजन नहीं देता है इसलिए अब इसपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है।


कीवर्ड जरुरी है लेकिन इसे सिर्फ title और description में ही अब इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इसके बारे में ज्यादा चर्चा करना समय को व्यर्थ करना होगा।


ये भी पढ़ें:

Viral Blog Title और Post कैसे लिखें?


Meta Tags, SEO के लिए क्यों important है?


Meta Tags, SEO का back bone माना जाता है इसके बिना कोई भी web page सर्च इंजन में रैंक नहीं कर पता है। यह SEO strategy का मुख्य भाग भी माना जाता है।


क्योकि meta tag ही सर्च इंजन और visitor को बताता है की आपका web page किस टॉपिक के बारे में लिखा गया है।


जिस web page पर सर्च इंजन फ्रेंडली और user फ्रेंडली meta tag लिखा हुआ रहता है वह सर्च इंजन में भी अच्छे position पर rank करता है और organic traffic भी ज्यादा आता है।


ये भी पढ़े: 

SEO क्या है? इसके मुख्य factor कौन कौन से है?

अपने site का SEO कैसे करें?


यहाँ तक पढने के बाद मुझे पूरा उमीद है की आप इतना तो जरुर समझ गए होंगे की Meta Tags क्या है और इसे अपने site पर कैसे लागु करना है।


अब इसके 2 और महत्वपूर्ण tags के बारे में बताते है।


Robots Meta Tag क्या है ? (What is a Robots Meta Tag in Hindi?)


रोबोट मेटा टैग एक HTML टैग के भीतर लिखा गया एक अतिरिक्त मान या पैरामीटर होता है जो सर्च इंजन को खाश निर्देश प्रदान करता है  कि वेबसाइट के किस भाग को crawl या Index करना है या नहीं करना है. Robot Meta Tag एक HTML टैग के भीतर inverted coma (“  “) कुछ खास निर्देश देने के लिए लिखा जाता है।


<meta name="robots" content="noindex"/>


Robot Meta Tag के कुछ खाश पैरामीटर इस प्रकार से है।


• Index: वैसे तो यह वेबसाइट के सेटिंग में पहले से ही सेट रहता है जिससे सर्च इंजन page को इंडेक्स कर के सर्च इंजन रिजल्ट में दिखाना शुरू कर देता है।

• Noindex: यह पैरामीटर सर्च इंजन को बताता है की इस page को इंडेक्स नहीं करना है। यह पैरामीटर लगने के बाद सर्च इंजन अपने रिजल्ट में कभी भी नहीं दिखता है।

• Dofollow: यह पैरामीटर web content में दिए गए लिंक पर लगता है जो सर्च इंजन को बताता है की यह लिंक visitor को दुसरे page पर navigate करने के लिए है इसे महत्व दें।

• Nofollow: यह tag सर्च इंजन को बताता है की यह लिंक important नहीं है इसलिए follow न किया जाये।

• Noarchive: यह tag क्रॉलर को यह बताता है की इस लिंक को cache करने की और सर्च रिजल्ट में दिखने की जरुरत नहीं है।


Viewport Meta Tag क्या है? ( What Is a Viewport Meta Tag in Hindi?) 


Viewport Meta Tag भी एक html code के रूप में वेबसाइट में लगा रहता है जो web page को अलग अलग डिवाइस जैसे डेस्कटॉप, लैपटॉप और मोबाइल के स्क्रीन पर adjust होने में मदद करता है।


इसके आधार पर हम जान पाते है की हमारा वेबसाइट किस डिवाइस पर ज्यादा देखा जा रहा है।


एक सर्वे के अनुसार, 48.6% लोग ज्यदातर मोबाइल पर ही इन्टनेट सर्च करते है।


Viewport Meta Tag भी SEO practice का एक important भाग है जिसे web developer कंटेंट को resize करने और वेबसाइट को mobile फ्रेंडली बनाने के लिए लगाते है।


यह code कुछ इस प्रकार से लिखा हुआ रहता है।

<meta name="viewport" content="width=device-width, initial-scale=1.0">


Viewport Meta Tag का इस्तेमाल ब्राउज़र जैसे chrome, Firefox और दुसरे वेब ब्राउज़र को instruction देने और अलग अलग डिवाइस जैसे desktop, tablet और mobile पर web page स्क्रीन पर adjust कर दिखाने के लिए किया जाता है।

Free Domain + Hosting

अंतिम बात: 


दोस्तों, यह लेख आपको कैसा लगा कमेंट के माध्यम से अपना विचार जरुर व्यक्त करे ताकि मुझे भी पता चल सके की मेरे मेहनत से किसी को लाभ हो रहा है या नहीं।


मेरा यह पोस्ट अगर आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो तो कृप्या इसे अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिये जरुर share करे जिससे और अपने भाई बंधू इससे लाभ ले सके. लेख को पूरा पढने के लिए धन्यवाद!


Post Tags: What is a meta tag example in hindi, What does meta tag mean in hindi, How do you write a meta tag in hindi, What are good meta tags in hindi, meta description in hindi, meta tag for website in hindi, How do I use meta keywords in hindi.

Dhirendra Pandey

Hello Friends, I am an quick learner of blogging tips as my passion. You can also learn how to make money online with my FREE resources. If you wanting to learn, I love to teach you from depth of my heart. Subscribe my blog for latest updates and Generate Awesome Side Income at Home. Know How?

Note: Read our Comment Policy before making any comments.

Previous Post Next Post

Contact Form