![]() |
Image Source: gadgets.ndtv.com |
दोस्तों, भारत सरकार डिजिटल पेमेंट के छेत्र में एक बहुत ही बड़ी क्रांतिकारी लाई है जिसे ई-रूपी का नाम दिया गया है। चलिए इसके बारे में जानते है की यह क्या है और यह आपके लिए कैसे उपयोगी बन सकता है।
e-RUPI क्या है ? (What is e-rupi in Hindi)
E-RUPI (ई-रूपी) एक digital payment platform है जिसको डिजिटल करेंसी को ऑनलाइन रखने के उदेश्य से develop किया गया है। जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा सोमवार, 2 अगस्त को एक डिजिटल कार्यक्रम के तहत launch किया गया। E-RUPI को भारत के National Payments Corporation और Department of Financial Services के सहयोग से डिजिटल भुगतान प्रणाली को आगे बढ़ाने के उदेश्य से बनाया गया है।
ये भी पढ़ें:
NexMoney App क्या है - इससे पैसे कैसे कमाए?
RozDhan App क्या है – इससे रोज़ 1000 रुपये कैसे कमाए
INR Expert App क्या है – इससे पैसे कैसे कमाए?
e-RUPI के क्या फायदे है ? - Benefits of e-RUPI in हिंदी
इस डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म के 10 खाश फैयदे है जिसे नीचे दिए गए है।
1. e-RUPI एक तरह का कैशलेस और कांटेक्ट लेस डिजिटल पेमेंट सिस्टम है।
2. Sponsors and beneficiaries को digitally connect करने का service है।
3. यह ensures करता है की delivery समय आपका कोई भी proof लीक नहीं होगा।
4. इसमें SMS string-based e-voucher और QR code है जो लेन-देन के समय beneficiaries के मोबाइल पर भेजा जायगा।
5. User बिना कोई बाधा के one-time payment mechanism के तहत डिजिटल भुगतान ऐप या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के बिना वाउचर को redeem कर सकेंगे।
6. e-RUPI बिना किसी physical interface के डिजिटल तरीके से beneficiaries and service providers के साथ सेवाओं के प्रक्रिया को जोड़ता है।
7. e-RUPI यह भी भरोसा दिलाता है की बिना पेमेंट complete हुए service provider को पेमेंट नहीं जायगा।
8. यह किसी भी मध्यस्थ की भागीदारी के बिना सेवा प्रदाता को समय पर भुगतान करने का आश्वासन देता है। क्योंकी आज के समय में प्री-पेड सेवाए बहुत उपयोग में है।
9. इसमें नियमित भुगतान के अलावा, इसका उपयोग मातृ एवं शिशु कल्याण योजनाओं के तहत दवाएं और पोषण सहायता प्रदान करने जैसी योजनाओं के तहत सेवाओं के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
10) e-RUPI के डिजिटल वाउचर का उपयोग Private sector अपने कर्मचारी कल्याण और सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रमों के लिए भी कर सकता है।
FAQ: About e-RUPI
Q-1. ई-रूपी कैसे काम करता है ? (How does e-RUPI work?)
Ans - e-RUPI एक डिजिटल भुगतान के लिए एक कैशलेस और संपर्क रहित समाधान है , यह एक QR code और SMS-string पर आधारित एक ई-वाउचर है जिसे user के मोबाइल पर दिया जाता है।
User इसका उपयोग, बिना किसी डिजिटल एप्लिकेशन या इंटरनेट बैंकिंग को इस्तेमाल किये बिना, किसी प्रकार के ऑनलाइन शौपिंग या service provider को payment करने के लिए इस्तेमाल कर सकता है।
इसमें यह सिस्टम है की जब आप किसी को कोई payment करेंगे तो आपको कैश देने की जरुरत नहीं होगी। कैश की जगह आप वाउचर के रूप में भी पेमेंट कर सकते है।
Q-2. ई-रूपी को किसने बनाया है ? (Who has developed e-RUPI?)
Ans - E-RUPI को भारत के National Payments Corporation (NCPI) और Department of Financial Services, Ministry of Health and Family Welfare, and National Health Authority के सहयोग से डिजिटल भुगतान प्रणाली को आगे बढ़ाने के उदेश्य से बनाया गया है।
Q-3. ई-रूपी का बनाने का क्या उदेश्य है ? (What's the purpose of e-RUPI?)
Ans - सरकार ने अपने स्टेटमेंट में कहा है की यह डिजिटल पेमेंट के छेत्र में एक क्रांतिकारी योगदान है। इस सिस्टम को बनाने का एक ही उदेश्य है की transaction के समय beneficiary का कोई भी proof लिक होने की संभावना नहीं है क्यों की इसमें डायरेक्ट किस कैश का लेन-देन नहीं होगा. यह एक प्रकार का डिजिटल नोट है।
Q-4. क्या ई-रूपी सुरक्षित है ? (Is e-RUPI safe?)
Ans - National Health Authority (NHA) ने कहा है की यह एक contactless system है इसलिए यह आसान भी है और सुरक्षित भी है क्योंकि इसमें beneficiary का डिटेल गोपनीय रखा जाता है। NHA ने यह भी कहा है की e-RUPI किसी और पेमेंट सिस्टम के तुलना में fast है क्योंकि जो amount हमें किसी को देना होता है वो भेजते समय वाउचर में स्टोर हो जाता है। इसलिए इसमें कही से कोई दिकत नहीं होती।
Q-5. क्या ई-रूपी भारत में सफल हो पायेगा ? (Is e-RUPI likely to be successful in India?)
Ans - जिस तरह भारत में भी अब डिजिटल पेमेंट सिस्टम को लोग अपना रहें है और cryptocurrencies जैसे Bitcoin और Ethereum भी पोपुलर हो रहा है इसी के अधार पर RBI का मानना है की यह भारत में सफल होगा। अभी यह एक सुरुआत है आने वाले समय को देखते हुए कहा जा सकता है की यह एक सक्सेस स्टोरी के रूप में सामने आएगा।
ये भी पढ़ें:
NexMoney App क्या है - इससे पैसे कैसे कमाए?
RozDhan App क्या है – इससे रोज़ 1000 रुपये कैसे कमाए
INR Expert App क्या है – इससे पैसे कैसे कमाए?
Tags: e-rupi kya hai, e-RUPI meaning in hindi, new digital payment system in India.