Blog or Website Par Organic Traffic Kaise Laye - जानिये 10 आसान Tips

blog par organic traffic kaise badhayen


इस आर्टिकल में मैं आपको 10 ऐसे रास्ते बताने जा रहा हूँ जिससे आप अपने blog पर organic traffic आसानी से प्राप्त करेंगे . सर्च इंजन हमेशा वैसे content को पसंद करता है सही तरीके से लिखा गया हो और जो searcher के सवालो से मिले यानी वैसा content जो user friendly हो और उसका SEO सही से किया गया हो।


अगर आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए content लिखने के लिए time नहीं है या अगर time है भी तो आप हो सकता है content लिखने में एक्सपर्ट न हो तो बहुत ऐसे Freelancer content writer मील जायेंगे जो आपके ब्लॉग या website के लिए high क्वालिटी का content लिख कर देंगे तो आप उसे अपने site पर इस्तेमाल कर सकते है।


ज्यादातर site के मालिक (owner) इसी बात के लिए परेशान रहते है की अपने Blog या Website पर organic ट्रैफिक कैसे बढाए


कोई बात नहीं, इस ब्लॉग पोस्ट में आपके चिंता का हल लिखा गया है इसे ध्यान से पढ़े और अपने ब्लॉग पर इस आसान tips का इस्तेमाल करें।


अगर आप ये जानने में इक्छुक है की वो किस तरीके से अपने site पर organic ट्रैफिक बढ़ाये तो आप सही ब्लॉग पर आयें है . वैसे आप थोरा बहुत तो जानते ही होंगे की SEO बहुत ही important है किसी भी ऑनलाइन बिज़नस के लिए।


अगर वेबसाइट पर visitor न हो तो आप अपने site से अपने goal को कभी achieve नहीं कर सकते है।


इसके लिए आपको अपने ब्लॉग या website पर organic ट्रैफिक प्राप्त करने के लिए SEO एक्सपर्ट का मदद कर सकते है।


जब आप google में “SEO Service Provider in Bihar” सर्च करेंगे तो मेरा Local listing में DPWebSolution के नाम मेरे services के बारे में आपको दिख जायेगा, आप मुझसे भी SEO service ले सकते है वो भी बहुत cheap रेट में।


अगर आप सोच रहें है की आप खुद से अपने site के लिए content लिख सकते है तो इसके लिए आपको बहुत समय लगेगा की SEO Optimize Content कैसे लिखें ? लेकिन अगर आप समय बचाना चाहते है तो आपको किसी ghost writer से लिखवाना पड़ेगा।


क्योकि उन्हें ये पता होता है की organic ट्रैफिक लाने के लिए किस तरीके से content लिखा जाता है . ये service आप मुझ से भी ले सकते है।


चलिए अब वो step के बारे में जानते है।


How to Bring Organic Traffic on Blog or Website ?- जानिये 10 आसान Tips


1. Content Planning करें.


2. अपने audience को जाने.


3. Quality Content लिखें.


4. Post से Related Keyword को जाने.


5. SEO के हिसाब से Content Optimize करें.


6. समय से Content Publish करें.


7. Social Media पर Post शेयर करें.


8. Video Marketing करें.


9. Off Page SEO करें.


10. हमेशा New Content Publish करें.


ऊपर दिए गए लिस्ट को आप checklist for organic traffic भी कह सकते है।


चलिये अब एक एक कर के इन सभी steps के बारे मे बिस्तार् से समझते है।


1. Content planning कैसे करें - How to Do Content Planning for Blog Post


अगर आप एक new ब्लॉगर है तो ऐसा भी हो सकता है कि आपने पहले से ये planning तो जरूर किये होंगे कि किस टॉपिक (Niche) पर आर्टिकल (Content) लिखना है।


Content प्लानिंग एक बहुत बड़ा स्टेप है क्योंकि किसी भी ब्लॉगर को ये जरूर पता होना चाहिए कि अपने blogging के जरिये किस मंजिल को पाना है।


अपना Niche टॉपिक चुने: आप अपने ब्लॉग के niche को category के हिसाब से सेट करें और उसको बढ़ते हुए क्रम मे सजाये। अगर कोई confusion है कि niche blogging क्या है तो आपको सबसे पहले ये समझना होगा कि what is niche blogging in Hindi


Content के बारे मे Planning करते समय ये जरूर decide कर ले आपको कौन कौन से category के आधार पर आपको content लिखना है।


2. Know Your Audience: अपने Audience के बारे मे जाने।


अगर आप एक content marketer है और अपने ब्लॉग के जरिये content marketing करते है तो आपको अपने audience के ये जानना होगा कि आपके ब्लॉग रीडर किस तरह के पोस्ट को ज्यादा लाईक करते है। 


गूगल का भी यही उदेश्य है कि जब कोई searcher कोई query सर्च करें तो उसके Search Intent के अनुसार उसे accurate रिजल्ट मिले।


इसी तरह आप भी जब user based content लिखेंगे तो गूगल उसे खुद अपने search रिजल्ट मे अच्छे पोजीसन पर रैंक करेगा। जिससे आपको अपने ब्लॉग पर organic traffic मिलेगा।


3. Quality Content लिखें। How to Write Quality Content ?


ज्यादा तर न्यू ब्लॉगर अपने site को content rich बनाने के लिए जल्द बाज़ी मे किसी दूसरे साइट से content को कॉपी करके अपने site पर डालना शुरू कर देते है जिससे उनका site पर बहुत सारे content तो हो जाते है लेकिन वो कभी सर्च इंजन मे रैंक हि नहीं करता, क्योंकि ये काम गूगल के policy के खिलाफ है।


तो आप ये गलती कभी ना करें।


अगर अपने ब्लॉग साइट के लिए खुद से content लिखना है तो इसका सबसे बेस्ट तरीका है कि अपने ब्लॉग के niche से रिलेटेड किसी और ब्लॉगर के लिखें गए article को पहले पढ़ें और अगर आपको भी उसी टॉपिक पर लिखना है तो उसे अपने भाषा मे लिखें जिसका मतलब एक हि हो लेकिन कहने का तरीका अलग हो।


जैसा मैं अपने ब्लॉग के लिए लिखता हूँ ।


जब आप अपने साइट के लिए user बेस्ड original content लिखते है तो सर्च इंजन भी उसे पसंद करता है और अपने सर्च रिजल्ट मे अच्छे रैंक पर रैंक कराता है जिससे आपको अपने साइट के लिए organic traffic प्राप्त होती है।


तो इस बात को जरूर ध्यान मे रखे कि जब भी किसी टॉपिक पर content लिखें तो घबराये नहीं, भले थोड़ा टाइम लगे लेकिन जब भी लिखें original content लिखें।


इससे आपके साइट कि authority बढ़ेगी जो फ्यूचर कि तरफ आगे बढ़ने मे मदद करेगी और high value return करेगी।


तो अपने ब्लॉग के लिए जब भी कोई article या पोस्ट लिखें तो या बात का खास ख्याल रखे।


4. Post से Related Keyword को जाने।


अब आप ये जान गय कि original पोस्ट लिखना क्यों जरुरी है उसी तरह keyword placing या targeting भी जरुरी है।


जिस टॉपिक से रिलेटेड आपको content लिखना है तो पहले फ्री keyword research tool मे उससे रिलेटेड keywords को खोज ले जिससे आपको अपने content लिखने मे आसानी होगी।


अगर आप अपने पोस्ट मे किसी भी प्रकार का targeted keyword नहीं दाल्ते है तो भी search इंजन का crawler अपने हिसाब से यूजर के सर्च के हिसाब से कोई ना कोई keyword बना लेगा और उसी के आधार पर index कर के अपने सर्च रिजल्ट मे दिखाने लगेगा लेकिन पोजीशन क्या होगी इसका कुछ पता नहीं चलेग।


इसलिए जब कोई पोस्ट लिखें उसे keyword के आधार पर हि लिखें और उसका On Page SEO और off page SEO भी जरूर करें ताकि सर्च इंजन का crawler उसे जल्दी से पढ़ ले और index करके अपने सर्च रिजल्ट मे दिखाने लगे जिससे आपको organic traffic मिलना शुरू हो जाए।


5. SEO के हिसाब से Content Optimize करें।


Content Optimization SEO के लिए बहुत ही अहम् भूमिका निभाती है। site पर organic traffic लाने के लिए content को optimize करना बहुत ही जरुरी होता है।


content को optimize करने के लिए पहले और दूसरे पैराग्राफ मे एक या दो keywords (जिस keyword से रैंक कराना है) जरूर डाले। 


जिस टॉपिक पर आपका article है उस टॉपिक का कम से कम 5 या 10 point को बढ़ते हुए क्रम मे  बुलेट पॉइंट के फॉर्म मे दरशाए और एक एक कर के describe करें।


अपने ब्लॉग पोस्ट मे पुराने किसी पोस्ट का internal link भी लगाए जो उस पोस्ट से मिलता जुलता है। इंटरनल linking, विजिटर को इंगेज करने और bounce rate कम करने मे बहुत बड़ी भूमिका निभाती है।


कुछ इम्पोर्टेन्ट पैराग्राफ को आप italic form मे सजा सकते है जैसे कोई quotes लिखा जाता है।


अपने article मे Heading (H1) और Sub-Heading का Use करें। यह content optimization का बहुत ही महत्व्पूर्ण पॉइंट है।


Article के मेन Keyword को H1 मे रखें।


6. समय से Content Plublish करें।


आपको ये analysis करना होगा कि किस समय आपके साइट पर ज्यादा traffic आता है और किस समय कम। 


जब यह आकलन करेंगे तो आपको ये मालूम हो जाएगा कि किस समय आपको ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करना चाहिए।


ये मैं इसलिए बता रहा हूँ क्योंकि इसे मैं खुद अनुभव् किया है।


बहुत से ब्लॉगर अपने ब्लॉग मे automation plugin लगाते है जिससे वो जैसे ही पोस्ट को पब्लिश करते है वो तुरंत, उन सभी social media platform पर शेयर हो जाता है और जितने भी फोल्लोवर् होते है उनके पास उस पोस्ट का notification पहुच् जाता है।


अब होता क्या है, कि जब आपके पोस्ट का notification किसी सब्सक्राइबर को दोपहर मे मिलेगा तो हो सकता है कि वो अपने किसी official काम मे व्यस्त हो तो वो उस notification देखें ही न्, और अगर देखता भी है तो रियेक्ट नहीं करता।


इसलिए जब भी अपने ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करें तो समय का ध्यान जरूर रखे।


7. Social Media पर Post शेयर करें।


Social media पर पोस्ट को शेयर जरूर करें। इससे आपके follower को भी समय समय पर आपके activity के बारे मे जानकारी मिलती रहती है और वो उस पोस्ट पर जब अपना विचार व्यक्त करते है तो उससे आपके page कि अथॉरिटी और popularity बढ़ती है जिससे सर्च इंजन मे higher ranking भी मिलती है।


सोशल मीडिया पर रोज़ कुछ नए और कुछ पुराने पोस्ट को शेयर करते रहना चाहिए।


8. Video Marketing करें।


आप अपने पोस्ट से रिलेटेड video बना कर YouTube के माध्यम से अपने ब्लॉग या website का marketing करके organic traffic बढ़ा सकते है।


जब भी अपने New update के बारे मे Video बनाए तो viewer को अपने साइट पर विजिट करने के लिए जरूर कहे और विडीओ के description मे उस पोस्ट का लिंक जरूर शेयर करें।


YouTube के अलावा और भी बहुत video marketing साइट है जहां पर विडीओ के जरिये आप अपने ऑनलाइन बिज़नेस का प्रमोशन कर सकते है।


9. Off Page SEO करें।


जिस तरह content optimization और On Page SEO, organic traffic के लिए अहम् भूमिका निभाती है उसी तरह Off Page SEO भी एक important activity है।


Off Page SEO आपके साइट के लिए back link बनाने मे मदद करता है। क्योंकि सर्च इंजन मे रैंकिंग के लिए back link का होना बहुत जरुरी है।


जब भी ऑफ page activity से back link बनाए तो ध्यान ये रखे कि वो Do-Follow होना चाहिए। ज्यादा बैक लिंक बनाने के चकर मे ना पड़े।


ऑफ पेज के बारे मे ज्यादा जानकारी लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक से जरूर पढ़ें।


ये जरूर पढ़ें: Off Page SEO क्या है और यह Organic Traffic प्राप्त करने मे कैसे मदद करती है?


10. हमेशा New Content Publish करें।


Content is King यह आपको बहुत से ब्लॉग साइट पर लिखा हुआ मिलेगा, ये ऐसे ही नहीं लिखा जाता है। इसका मतलब ये होता है कि आपके साइट जितना हि न्यू और फ्रेश content होगा उतना ही सर्च इंजन आपके साइट को organic traffic के लिए महत्व् देगा।


इसलिए जितना हो सके उतना हि अपने साइट पर अलग अलग टॉपिक पर Fresh Content डाले।


क्योंकि कॉपी किए हुए content का कोई वैल्यू नहीं होता है अगर आप ऐसा करते है तो कभी भी आपके साइट पर organic traffic नहीं आएगा क्योंकि वो कभी रैंक हि नहीं करेगा।


ये जरूर पढ़ें: How to write Article That Bring Organic Traffic on Blog in Hindi ?


अंतिम बात: 

दोस्तों, यह पोस्ट मैंने अपने अनुभव् और कुछ expert blogger के गाइड को फॉलो करते हुए लिखा है।


मुझे पूरी उमीद है कि अब आप ये जरूर समझ गए होंगे कि अपने Blog पर Organic Traffic कैसे लाए?


यह पोस्ट आपके लिए मददगार है कि नहीं कमेंट करके जरूर बताइयेगा। और अगर सही लगे तो प्लीज इस पोस्ट को अपने Facebook group और Whatsapp ग्रुप मे जरूर शेयर कीजियेगा ताकि और भी मित्र इसका लाभ उठा पाये।


Related Post:


Money Making ब्लॉग कैसे Start करें?

viral ब्लॉग Post कैसे लिखें?

ब्लॉग पोस्ट को optimize कैसे करें?

ब्लॉग पर organic traffic कैसे बढ़ाये?

सेल्स funnel क्या है?

Niche Blogging क्या है?

Local SEO से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?

Guest Blogging क्या है? इससे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?

Search Intent क्या है? यह SEO के क्यों जरुरी है?

On Page SEO का technique क्या है?

Off Page SEO करने का सही तरीका क्या है?

एफिलिएट marketing क्या है इसे कैसे शुरू करें?

New Blogger के लिए Best blogging Platform कौन कौन से है?


Search Terms: Blog Par Organic Traffic Kaise Badhaye, Blog Site par traffic kaise laye, Apne blog par ट्राफिक कैसे लायें, 

Dhirendra Pandey

Hello Friends, I am an quick learner of blogging tips as my passion. You can also learn how to make money online with my FREE resources. If you wanting to learn, I love to teach you from depth of my heart. Subscribe my blog for latest updates and Generate Awesome Side Income at Home. Know How?

Note: Read our Comment Policy before making any comments.

Previous Post Next Post

Contact Form