SEO कैसे करें ? New Updated तरीका in Hindi

seo kaise kare

क्या आपका ब्लॉग या website गूगल में दीखता है वो भी first page पर, अगर नहीं तो इसका एक ही कारन हो सकता है की आपके site का search engine ऑप्टिमाइजेशन नहीं हुआ है। इस ब्लॉग पोस्ट में आपको पुरी डिटेल्स में पता चलेगा की आप अपने site का SEO कैसे करे (how to do SEO in Hindi), बेस्ट SEO action tips in हिंदी । निचे दिए गए कुल 11 steps को अपने site पर implement करें।

Google में अपने site को कैसे लायें?

आप अगर अपने site का नाम लिख कर Google में सर्च करेंगे तो Google आपके site को अपने सर्च रिजल्ट में जरुर दिखा देगा । लेकिन अपने site के title में जो कीवर्ड डाले होंगे अगर उससे सर्च करेंगे तो नहीं दिखायेगा क्यों की आपके site का seo उस कीवर्ड को लेकर optimize नहीं किया गया होगा।


वैसे तो अपने site को Google में लाने के लिए सिर्फ अगर आप अपने site को Google के search console से कनेक्ट कर देते है तो Google खुद बखुद आपके site में मौजूद data के हिसाब से इंडेक्स कर के cache कर लेता है और उसी के हिसाब से सर्च रिजल्ट दिखता है।


किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट का search engine optimization करने में समय लगता है क्यों की सर्च इंजन के हिसाब से बहुत से बदलाव करके site को इंडेक्स और cache कराना पड़ता है।


अगर आपके पास समय कम है लेकिन पैसा है तो SEO Expert यानी मैं आपके लिए बेस्ट option हैं कम समय में अच्छा रिजल्ट लाने के लिए । और अगर पैसा नहीं है नीचे दिए गए टिप्स के अधार पर आप खुद से भी अपने site का SEO कर सकते है।


लेकिन कुछ येसे technical काम होते है जो सिर्फ SEO एक्सपर्ट ही कर सकते है। उसके लिए आप मुझ से संपर्क कर सकते है बहुत ही कम कीमत में आपको SEO Service मिल जाएगी।


SEO कैसे करें ? - जानिये 11 आसान Tips in Hindi


SEO एक ऐसा तकनीक है जिसको अगर सही से अपने ब्लॉग या website पर implement किया जाए तो अच्छी खासी organic traffic प्राप्त किया जा सकता है। अगर आपके site पर ट्रैफिक है तो सब कुछ है और अगर ट्रैफिक नहीं है तो कुछ भी नही, इसके लिए एक मात्र रास्ता है seo, अगर आपने नीचे दिए गए steps को अच्छे से फॉलो करते है तो दुबारा आप ये सर्च नहीं करेंगे की SEO कैसे करें

 

1. Title Tags को Improve करें। 

2. High Searches Keyword खोजें।

3. अपने Competitor के SEO के बारें में रिसर्च करें। 

4. Keywords की Mapping करें। 

5. अपने Site के SEO को ऑप्टिमाइज़ करें। 

6. हमेशा Quality Content उपलोड करते रहें। 

7. Equity back link बनाये। 

8. Social Media पर Network बढ़ाये। 

9. अपने Analytics में SEO रिपोर्ट को समझे।

10. दुसरे ब्लॉगर के Posts को read करें

11. Question और Answering site पर अपने सवाल पूछ कर ट्रैफिक बढायें।


अब इन सब topic के बारें पूरी डिटेल्स में समझते हैं 

 

1. Title Tags को Improve करें।


Title का मतलब (meaning) ये होता है की आपके ब्लॉग या वेबसाइट का page के बारे में लिखा गया headline, इससे ये पता चलता है की पोस्ट किस बारे में हैं । टाइटल टैग को improve करने का मतलब ये है की पोस्ट का टाइटल का sense सही निकले।


उदाहरण के तौर पर अपने कुछ ब्लॉग पोस्ट का टाइटल दे रहें हैं जिसको आप देख कर समझ सकते है।

Title Example: 

How to Start a Blog in Hindi - अर्थ - हिंदी में ब्लॉग कैसे बनाये ?


What is SEO in हिंदी - मतलब - SEO क्या है ?


How to do On Page SEO in Hindi- अर्थ - On Page SEO कैसे करें ?


What is off page SEO in Hindi - अर्थ - off page SEO क्या है ?


येसे बहुत से टाइटल हैं जिसको देख कर आप अनुमान लगा सकते है। Title optimize करने से सीधा मतलब ये है की ब्लॉग के टाइटल का अर्थ सही हो और उसमे मेन कीवर्ड टारगेट होना चाहिए।

 

2. High Searches Keyword खोजें।


Keyword Research ही SEO का मूल मंत्र है। अगर आप अपने ब्लॉग के niche से जुडी हुई high searches keywords इस्तेमाल करते है तो आपके site पर ट्रैफिक की कभी कमी नहीं होगी।

 

लेकिन इसके लिए आपको कीवर्ड रिसर्च मास्टर बनना पड़ेगा। आपको वो words और phrase को ढूँढना होगा जो रियल में searchers के द्वारा search किये जाते हैं।


बहुत ऐसे keyword finder tool है जिसका subscription paid होता है लेकिन अगर आप जानते है की कीवर्ड कैसे खोजा जाता है तो आप Google keyword planner जो की बिलकुल free keyword research tool है जिससे आप अपने ब्लॉग के niche से रिलेटेड कीवर्ड find कर सकते है।


3. अपने Competitor के बारें में रिसर्च करें।


ये सबसे बड़ा पॉइंट है अगर आप खुद से अपने ब्लॉग का SEO करना चाह रहें है तो सबसे पहले अपने competitor के बारे में रिसर्च करें की वो आपके ब्लॉग के niche से रिलेटेड कौन कौन से काम कर रहा है। जरुरी नहीं की वो कोई दूसरा ब्लॉगर ही हो , wikipedia, magazine site, और न्यूज़ site भी आपके competitor हो सकते है।


अगर same keyword से और कोई site Google के top 5 में rank कर रहा है तो अपने आप से ये सवाल जरुर करे और समझे :-


वो organic सर्च रिजल्ट के लिए कौन सा tactics इस्तेमाल कर रहें हैं।


वो कौन सा थीम यूज़ कर रहें है जो आप नहीं कर रहें है।


वो अपने site के structure को targeted कीवर्ड से कैसे सेट किये हुए है।


वो अपने visitor को engage करने के लिए क्या क्या किये हुए है


उनका content लिखने का तरीका कैसा है।


और उनके site का रिव्यु और सोशल मीडिया एक्टिविटीज भी चेक करें ताकि ये पता चल सके की उनके site पर referring ट्रैफिक कितना आ रहा है।


अगर आपका कीवर्ड competitive है तो बिना competitor को समझे उनको आप हरा नहीं सकते इसलिए ये स्टेप बहुत जरुरी है।


4. Keywords की Mapping करें।


आपको सबसे पहले ये समझना होगा की visitor क्या चाहता है और कौन सा keyword phrase सर्च कर रहा है उसी हिसाब से आपको भी अपने सभी post और pages पे keyword mapping करना होगा।


Keyword mapping, user के query के अनुसार एक के बाद एक आने वाले प्रश्नों उत्तर अलग अलग page पे लिंक करके एक सीरीज में सजाया जाता है जिससे user के सभी प्रश्नों उत्तर भी मिल जाता है और आपके ब्लॉग पे इंगेजमेंट भी बढ़ता है। इंगेजमेंट बढ़ने से आपके ब्लॉग का बाउंस रेट कम या मेन्टेन रहता है जिससे page को सर्च इंजन में rank करने में दिकत नहीं होती है।


ये भी पढ़ें:- Keyword Mapping क्या हैं ? What is full details in Hindi. 

 

5. अपने Site के ऑप्टिमाइज़ करें। 

 

अब इस step में अपने site का ऑप्टिमाइजेशन on page SEO के जरिये करें।


अपने site के content को targeted कीवर्ड को जोड़ते हुए अपडेट करें।


site के पोस्ट में कीवर्ड के साथ साथ attractive image, ग्राफ और विडियो डाल कर optimize करें।


ब्लॉग पोस्ट में इंटरनल और external लिंक को भी समानता के अनुसार अपडेट करें।


Content को अपडेट करते समय उस पोस्ट का title tag, meta descriptions, headings और बॉडी content relevance होना चाहिए।

 

Site को optimize करने के लिए सबसे पहले ये देखना होगा की हमारे site के किस किस भाग में प्रॉब्लम है यानी आपको अपने site का हेल्थ चेक करना होगा


जो बड़े बड़े ब्लॉगर जिस SEO चेकर tools का प्रयोग करते है वो tools निचे दिए गए है जिसमे अपने site का URL डाल कर अपने site के एक एक issue के बारे में जान सकते है और उसको optimize कर के आप भी सर्च इंजन में top पे rank कर सकते है

Best SEO Checker Tools 


ये भी पढ़ें: On Page SEO एक्टिविटीज क्या है ?


6. हमेशा Quality Content उपलोड करते रहें।

 

Content is king ये सब कोई जानता है। इसलिए रोजाना या सप्ताह के हिसाब से continuity बनाकर कर content अपलोड करते रहना चाहिए। अगर आप अपने calendar के अनुसार content अपलोड करते है तो आपके रीडर आपसे बंधे रहेंगे।


ये जरुरी नहीं है की कैलेंडर मेन्टेन करने के लिए कोई भी और कैसा भी content अपलोड कर दें। थोरा समय लें और अपने से लिखा हुआ full optimize content ही अपने site पर पब्लिश करें।


अगर आपका content आपके रीडर के जरुरत को पूरा नहीं करता है और वैल्यू प्रदान नहीं करता है तो आपका पूरा मेहनत बेकार हो जाता है।


ये भी पढ़ें:- Viral Blog Content कैसे लिखें या Viral ब्लॉग्गिंग कैसे करें। 

 

7. Quality back-link बनाये।


जब भी अपने site के लिए back link बनाये तो अपने site से मिलता जुलता site से बनाये क्यों relevancy होना बहुत जरुरी है। अगर आप अपने site के लिए relevant back link बनाते है तो ऐसा लिंक organically site को सर्च इंजन में rank करने में मदद करती है।


क्वालिटी back link बनने के लिए आप similar site पर गेस्ट पोस्टिंग, ब्लॉग commenting, आर्टिकल पोस्टिंग, high क्वालिटी site पर बुकमार्किंग करके बना सकते है।


आप off page seo activity करके अपने site के लिए high क्वालिटी back link बना सकते है।


8. Social Media पर Network बढ़ाये।


Social media enable साईट डायरेक्ट ऑडियंस से कनेक्ट होने में मदद करता है। जितना ज्यादा हो सके उतना सोशल मीडिया page का लाइक और फोल्लोवर बढ़ाये और उनसे अपने ब्लॉग पोस्ट के बारे में ओपिनियन ले और उनका इंटरेस्ट जाने।


सोशल मीडिया जैसे फेसबुक , ट्विटर , इन्स्टाग्राम , पिंटेरेस्ट जैसी पोपुलर site पर अपने ब्लॉग से रिलेटेड page और प्रोफाइल बनाये तथा फोल्लोवर और लाइक बढ़ाये।


अगर आपके ब्लॉग पोस्ट का image और ग्राफ़िक attractive है तो उसे इन्स्टाग्राम और पिंटेरेस्ट site के लिस्ट में डाल कर फोल्लोवर बढ़ाये। और अगर विडियो बनाने में कोई दिकत न हो तो विडियो बनाये और YouTube के माध्यम से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लायें।


9. अपने Analytics में SEO रिपोर्ट को समझे।


अगर आप blogging में है और SEO को समझ रहें है तो Google analytics के बारे में जरुर सुने होंगे । जब आप अपने ब्लॉग site को Google analytics से कनेक्ट कर लेंगे तो analytics में अपने ब्लॉग पर हुए सभी एक्टिविटी को समझ सकते है।


Google analytics आपको बताता है की कौन कौन से कीवर्ड अच्छे से rank कर रहा है और कौन नहीं।


10. दुसरे ब्लॉगर के Posts को read करें।


अगर आपको ये समझना है की दुसरे ब्लॉगर का ब्लॉग कैसे rank कर रहा है तो अपने पोस्ट से रिलेटेड दुसरे ब्लॉगर के ब्लॉग को पढ़ें और ये समझने का कोसिस करे की उनका ब्लॉग top पर rank कर रहा है तो इसके लिए वो ब्लॉगर क्या क्या किये हुए है।


हो सकता है उनका लिखने का क्वालिटी अच्छा हो , हो सकता है की उन्होंने high क्वालिटी back link बनाये हो।


उन्होंने अपने ब्लॉग पोस्ट का on page ऑप्टिमाइजेशन कैसे किये है तो वैसे आप भी अपने ब्लॉग में बदलाव कर के high रैंकिंग पा सकते है।


11. Question और Answering site पर अपने सवाल पूछ कर ट्रैफिक बढायें।


site पर ट्रैफिक लाने का ये बहुत ही अच्छा तरीका है। question and आंसर site पर प्रोफाइल बनाइये और अपने ब्लॉग पोस्ट से जुडी हुई सवालो के जबाब दे और full डिटेल्स के लिए अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक अपने आंसर में डाल कर रेफरेंस दे और अपने site पर ट्रैफिक लायें।


Quora, Yahoo and Google आंसर साइट्स पर पूछे गए सवालों के जबाब दे और रिफरेन्स के लिए अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक ऐड करे और अपने ब्लॉग site पर ज्यादा मात्रा में ट्रैफिक पायें।


आप फेमस forum site पे भी अपने ब्लॉग के नाम से प्रोफाइल बनाइये और वाहा पर आपको बहुत येसे beginner blogger के प्रश्न मिले तो ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों के उत्तर दें और सिग्नेचर में अपने site का लिंक ऐड कर के अपने site पर do follow back link बनाये और क्वालिटी ट्रैफिक पायें।


सरांश:- दोस्तों, SEO क्या है ये तो कोई भी मेरे पिछले पोस्ट को पढ़ कर समझ सकता है लेकिन उसके एक्टिविटी और इसको सही तरीके कैसे किया जाता है ये सिर्फ पढ़ कर नहीं समझा जा सकता है।


मैंने अभी तक के अपने SEO करियर में बहुतो ब्लॉगर के site को एनालिसिस किया है और जाना है की सिर्फ क्वालिटी content लिखने से कुछ नहीं होता। उसमे ये समझना होता है की content को करेंट ट्रेंड के हिसाब से कैसे optimize करें और किस तरह का backlink बनाये की वो सर्च इंजन में top पे rank करे।


मुझे इसमें expertise हैं। अगर आप भी अपने site को Google में top पे rank कराना चाहते है तो आप मुझसे संपर्क कर सकते है। मैं अपना SEO Service बहुत ही कम कीमत में provide करता हूं।


अंतिम बात:- दोस्तों, मैंने इस पोस्ट को लिखने के लिए काफी रिसर्च किया है तब जा कर के SEO करने का सबसे best तरीका आप लोगो के लिए पब्लिश किये है। अगर आपको लगे की ये पोस्ट “SEO कैसे करें” आपके लिए हेल्पफुल है तो इसको सिर्फ अपने तक ही सिमित मत रखियेगा, इसको जितना हो सके अपने सोशल site के group में शेयर कजियेगा, क्या पता आपके share करने से किसी और को मदद मिल जाए।


इस पोस्ट को पूरा पढने के लिए धन्यवाद्।

 

आपको ये पोस्ट भी पसंद आ सकता है:-


Money Making ब्लॉग कैसे Start करें?

viral ब्लॉग Post कैसे लिखें?

ब्लॉग पोस्ट को optimize कैसे करें?

ब्लॉग पर organic traffic कैसे बढ़ाये?

सेल्स funnel क्या है?

Niche Blogging क्या है?

Local SEO से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?

Guest Blogging क्या है? इससे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?

Search Intent क्या है? यह SEO के क्यों जरुरी है?

On Page SEO का technique क्या है?

Off Page SEO करने का सही तरीका क्या है?

एफिलिएट marketing क्या है इसे कैसे शुरू करें?

New Blogger के लिए Best blogging Platform कौन कौन से है?


Tags:- SEO kaise kare, seo kaise karen, how to do SEO in hindi, best way to do seo in hindi, SEO karne ka best tarika, SEO action tips in hindi, best SEO activity in hindi.

Dhirendra Pandey

Hello Friends, I am an quick learner of blogging tips as my passion. You can also learn how to make money online with my FREE resources. If you wanting to learn, I love to teach you from depth of my heart. Subscribe my blog for latest updates and Generate Awesome Side Income at Home. Know How?

Note: Read our Comment Policy before making any comments.

Previous Post Next Post

Contact Form