INR Expert Repurchase Income क्या है ? Full Details in Hindi

inr expert repurchase income kya hai

दोस्तों, आज इस पोस्ट में INR Expert के Repurchase Income के बारे में जानेंगे। अगर आप इस इनकम के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा ताकि आपको INR Expert Repurchase Income Kya Hai समझ में आ जाये। 

Repurchase Income System किसी भी direct selling company का बैक बोन होता है इसी सिस्टम के जरिये कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर को life टाइम बहुत बड़ी इनकम होती है।


What is INR Expert Repurchase Income in Hindi

किसी भी network marketing company में आपके द्वारा बनाये गए टीम के द्वारा उस कंपनी का सर्विस या प्रोडक्ट दुबारा से खरीदने पर उस प्रोडक्ट या सर्विस के प्रॉफिट का कुछ परसेंट आपके अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाता है। इसी इनकम को repurchase income कहा जाता है।  

ये भी पढ़ें: Covid-19 Vaccination Certificate PDF कैसे Download करे?

आइये अब जानते है की INR Expert Business में किस तरह का repurchase income system काम करता है।


INR Expert Repurchase Income क्या है?

INR Expert Company के किसी भी service या product को दुबारा अपने जरुरत के हिसाब से खरीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट या सर्विस के मार्जिन का कुछ प्रॉफिट आपको भी दिया जाता है जिसको INR Expert Repurchase Income कहा जाता हैं। ये इनकम आपको इसलिए दिया जाता है क्यों की आपने मेहनत कर के उस कंपनी के लिए ग्राहक बनाया है।

इस कंपनी में आपको level Income के अलावा 20 level तक repurchase income भी दिया जाता है। आपके team का कोई भी मेंबर अगर इस कंपनी का कोई भी सर्विस या प्रोडक्ट दुबारा से उपयोग करेंगे तो उसके लिए उनको इसका चार्ज देना होगा। जिससे कंपनी का sale बढ़ेगा। उसका इनकम आपको मिलेगा क्यों की वो team आपके द्वारा डायरेक्ट या इन-डायरेक्ट बनाया गया है।                                               

 

आईये, अब ये जानते है की repurchase income कितना और कैसे मिलता है।


उससे पहले ये जानते है की किस किस service पर कितना saving income होता है। क्यों की सभी कोई जानता है की  "saving is Earning" मतलब बचत भी एक प्रकार का बहुत बड़ी बचत कहलाती है। 

  

निचे दिए गए पिक्चर के माध्यम से आप समझ सकते है की किस सर्विस पर कितना सेविंग होता है किस पर नहीं। 


अब आपको ये बताते है की Repurchase इनकम कैसे होती है ? 


मान लीजिए आपके निचे 50,000 लोगो की team है उसमे से सिर्फ 10,000 लोग ही एक्टिव यूजर है तो आपको सिर्फ mobile recharge से repurchase income हर महीने Rs  22500 रूपए तक आ सकता है।


अब ये कैसे होगा इसको calculate कर के देख लेते है। 

जैसे की आप ऊपर के पिक्चर में देख रहे की मोबाइल रिचार्ज पर 2% cash back है जो की आपको मिलता है जब आप अपना मोबाइल रिचार्ज करते है। उसी तरह आपके टीम के लोग को भी ये मिलती है। 
 
वास्तव में 3.5% मिलती है मोबाइल कंपनी से जिसमे आपको 2% और आपके ऊपर 20 level के भीतर 1.5% को बाट दिया जाता है।
 
अगर आप percentage जानते होंगे तो आपको ये calculation आसानी से समझ में आ जाएगी। 2% का मतलब 2 रुपया और 3.5% का मतलब 3.5 रुपया। 

अब ये समझते है की जब 1.5 रुपया को 20 level तक बाटते है तो उसमे आपको कितनी मिलती है। 

जब आप 1.5रुपया को 20 से भाग देंगे तो ये 0.075 पैसे प्रत्येक मेंबर को मिलती है। लेकिन जब इस इनकम को आप number of team से गुना करेंगे तो आपको एक बहुत बड़ा इनकम मिलता है। 

जैसे की मान लीजिये आपके टीम में कुल 50,000 लोग है जिसमे सिर्फ 10,000 ही एक्टिव यूजर है तो आपको एक महीने कितना मिलेगा जोड़ कर देख लेते है।
 

Team size          पर user income      Total income एक दिन का 
10,000         x     0.075                = 750


सिर्फ रिचार्ज का repurchase income एक महीने में Rs.750x30 = 22500 रूपए होती है। इसी तरह प्रत्येक सर्विस और प्रोडक्ट के खरीदारी पर आपके टीम द्वारा आपको इनकम होने वाली है। जो एक बहुत बड़ी इनकम होने वाली है जिसकी आप अभी कल्पना भी नहीं कर सकते है। 

दोस्तों, ये पोस्ट आपको कैसा लगा comment में जरूर बताये और अगर आप चाहते है की ये जानकारी आपके ग्रुप के सभी मेंबर को होनी चाहिए तो बिना देरी किये इस post को ज्यादा से ज्यादा INR Expert के टीम के पास सभी सोशल साइट जैसे facebook और whatsapp के जरिये शेयर करना न भूले। 

INR Expert Business से जुडी निचे दिए गए जानकारी भी पढ़ सकते है।

INR Expert क्या है ?


INR Expert Master Income क्या है ?




Dhirendra Pandey

Hello Friends, I am an quick learner of blogging tips as my passion. You can also learn how to make money online with my FREE resources. If you wanting to learn, I love to teach you from depth of my heart. Subscribe my blog for latest updates and Generate Awesome Side Income at Home. Know How?

Note: Read our Comment Policy before making any comments.

Previous Post Next Post

Contact Form