Blog पर Instagram से Organic Traffic Kaise लाये in Hindi

Instagram se traffic kaise laye

अगर आप इन Tips and strategies को सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे तो Instagram से organic traffic बहुत ही आसानी से मिल सकती है और इसे use और implement करना बहुत ही आसान है।


इंस्टाग्राम के बारे में बहुत से अफवाह भी सुनने को मिला है की इंस्टाग्राम से blog पर traffic नहीं लाया जा सकता है लेकिन बहुत से expert blogger ने इसको सही साबित कर दिखाया है।


सिर्फ Instagram use करने से मतलब नहीं है उसे सही तरीके से इस्तेमाल करना सिखने की जरुरत है।


बहुत से beginner blogger को मालूम ही नहीं है की Instagram से अपने blog पर traffic kaise laye या कैसे लाया जाता है।


Tactics और Strategies को कैसे इस्तेमाल करते है ये जानने के लिए इस post को कृपया पूरा पढ़ें, कभी भी अधूरा जानकारी ना ले।


दोस्तों, आज के इस पोस्ट में आप जानेंगे की Instagram से organic traffic अपने blog पर कैसे drive करें, how to use this platform to earn traffic on your Blog in Hindi?


वैसे तो सभी जानकारी हिंदी में ही है लेकिन जहा इंग्लिश सब्द आया है वहा मैंने इंग्लिश सब्द का ही इस्तेमाल किया है , अगर आपको समझने में कोई भी दिकत हो तो हमें comment करके जरूर बताये।

 

और, ये पोस्ट अगर पसंद आये तो प्लीज इसे अपने facebook group और Whats app group में जरूर शेयर करें। सायद ये किसी और के भी काम आ जाये।

ये भी पढ़ें:

Money Making Blog Kaise Start करें in Hindi – DP Blogging Tips

Blog के लिए Free Domain Kaise Kharide or Unlimited Hosting ले

Affiliate Marketing से $1000 हर महीने कैसे कमाए in Hindi


8 Top Tips to Drive Organic Traffic on Blog from Instagram in Hindi


Instagram से अपने Blog पर traffic कैसे लाये - 8 सबसे best तरीके।

 

तो चलिए अपनाते है वैसे Top strategic way जो Instagram से free website traffic लेन में मदद करती है।


1. अपने Instagram Bio को Optimize करें।

 

Instagram bio
अगर आप पहली बार अपना प्रोफाइल बनाते है तो वहा पर अपने bio में लिंक डालने का option मिलता है। एक ये छोटा सा link आपके लिए बहुत कुछ कर सकता है।

 

आप चाहे तो अपने website के होम पेज का link add कर सकते है या कोई special पेज हो तो उसका भी लिंक ऐड कर सकते है।

 

अब ये जानते है की अपने Instagram के Bio से traffic कैसे अपने वेबसाइट पर drive करते है।

 

हाँ, एक बात और ध्यान में रखने की जरुरत है जब भी आप कोई पोस्ट डाले तो caption में call-to-action लिखना न भूले जैसे इसके बारे में अधिक जाकारी के लिए आप हमारे Bio के link पर click करें।

 

अगर आप इसके बारे में ज्यादा जानना चाहते है तो हमारे profile में link मौजूद है।

 

आप हमारे Bio के link से full information ले सकते हैं।

 

नोट: ध्यान रहे की आप अपने बायो के लिंक को हमेसा अपने पोस्ट के अनुसार change करते रहे।


2. अपने ब्लॉग के Link को इंस्टाग्राम Stories में लिंक करें।

आप अपने Blog या Website का लिंक Instagram story में link कर सकते है, वहा से आपके blog पर traffic आ सकता है जब user Swipes Up या See More ऑप्शन पर क्लीक करता है तो।

 

अपने follower को अपने blog पर visit करने के लिए आप उत्साहित कर सकते है उसके पहले ये पका कर लीजिये की See More ऑप्शन सही सही दिख रहा है की नहीं।

 

"Swipe Up" feature तभी काम करता है जब आपके 10K followers या उससे ज्यादा हो।

 

ये भी पढ़ें: बिना10K follower के Swipe Up feature कैसे ऑन करें?


"Swipe Up" feature आपको Instagram Stories में link लगाने के लिए allow करता है जो की अपने blog या website पर traffic लाने का सबसे बेहतरीन तरीका है।

 

ये जरूर पढ़ें: Instagram प्रोफाइल पर Followers कैसे बढ़ाये?- 10K एक महीने में।            

 

3. इंस्टाग्राम Stories के साथ Highlights create करते रहे।

 

Instagram highlights
image source - searchenginejournal.com
Highlight ऑनलाइन बिज़नेस के लिए बहुत ही valuable और important feature है।

 

हाईलाइट आपके समय को बचाता है और navigation menu के आधार पर 24 घंटे आपके profile पर मौजूद रहता है।

 

अपने हाईलाइट को सिंपल रखे और एक highlight के लिए एक ही story select करें जो आपके website के केटेगरी को दर्शाये।


FAQ-1. Instagram पर Stories और Highlights कैसे Create करते हैं?

  

अगर आपके 10K follower पूरा नहीं हुए है तो भी आप "Swipe Up" सुविधा रणनीति का उपयोग कर सकते हैं।


आइये जानते है कैसे:

अपने पिछले हाइलाइट के बारे में Call-To-Action के जरिये पूछें जो आपके follower को आपके बायो के लिंक पर क्लिक करने के लिए कहे।


इसके बाद, कुछ अलग से stories बनाएं जो products या ब्लॉग पोस्ट के बारे में अधिक जानकारी साझा करें।


इस हाइलाइट को अपने बायो के लिंक पर क्लिक करने के लिए एक और C-T-A के साथ जोड़े।


आपके बायो में एक latest post का लिंक दें जो आपके highlight जुड़ा हुआ हो।

 
इस तरीके से बहुत आसानी से blog पर traffic ला सकते हैं।


4. अपने followers को direct massage link भेजे।

कभी कभी ऐसा भी होता है की हमारे पास कोई पोस्ट नहीं होता या ये लगता है की क्या पोस्ट करे तो अपने follower के साथ massage के जरिये Q&A शुरू कर देते है। ये भी एक बेहतरीन तरीका है traffic gain करने का।


इससे ये होता है की अपने follower का interest समझ आता है की उन्हें क्या चाहिए फिर उससे related answer या उससे जुड़ा हुआ blog post शेयर कर के उनके issue को solve करते है और अपने ब्लॉग पर इंस्टाग्राम से ट्रैफिक earn करते है।


आप अपने follower का interest जानने के बाद आप अपना online course या digital e-book भी recommend कर के sale increase कर सकते है।

 

5. अपने Audience का interest जाने।

अपने Audience का problem कैसे जाने इसके लिए तो direct massage से अच्छा और कोई तरीका नहीं है, अगर आप continue communication में रहेंगे तो आपके फ्रेंड्स को लगेगा की आप उनके बारे में care करते है और एक अच्छा relation बनेगा।


अपने Answer में कुछ motivational quotes जरूर लिखे, जिससे वो उत्साहित रहेंगे और आपके आने वाले updates के लिए वो इंतजार भी करेंगे जिससे किसी भी upcoming event पर insane amount of traffic प्राप्त करने में ज्यादा देर नहीं लगेगा।


6. IGTV में blog से related video पोस्ट करें।

 

IGTV traffic गेन करने का बहुत ही अच्छा जरिया है। अपने product या upcoming event से जुडी हुए एक video बनाकर IGTV में डालते रहे और उस video में viewer से डिस्क्रिप्शन में link के बारे में जरूर कहे जिससे massive traffic अपने blog पर drive कर सकते है।

7. Instagram Shopping में product को टैग करें।

 

अपने website के Sign-Up या प्रोडक्ट पेज को Instagram Shopping में Tag करके traffic और leads generate कर सकते है। Instagram Shopping में क्या क्या और कितना tag कर सकते है।

अगर आपका personal profile है तो ये feature आपके लिए नहीं है लेकिन अगर आपका business profile है तो आप ये कर सकते है।

  • कम से कम 5 standers Post और video डाल सकते है। 
  • कम से कम 20 carousel पोस्ट डाल सकते है जो एक lookbook के जैसा दिखेगा।
  • एक प्रोडक्ट स्टीकर अपने इंस्टाग्राम story में।

 

ऐसा करने से आप देखेंगे की आपके प्रोफाइल पर एक shopping tab दिखाई देगा जो आपके product के लिए स्टोर front का look देता है।

Shopping में प्रोडक्ट टैग करना बहुत अच्छा organic traffic पाने का तरीका है।   


8. अपने follower को push notification ऑन करने को बोले।

 

Instagram push notification
image source - searchenginejournal.com


अपने audience को आपका latest अपडेट पाने के लिए Notification ऑन करने को जरूर कहें।


वैसे तो ये hidden feature है तो अपने audience को पोस्ट और वीडियो के जरिये पहले फॉलो करने को कहें उसके बाद उन्हें कहे ही वो अपना all notification जरूर ऑन कर लें।


अगर वो ऐसा कर लेते है तो आपके हर एक अपडेट का उनको खबर notification के जरिये मिलता रहेगा।


और आपको विस्वाश नहीं होगा की इसके जरिये आप लाखो visit और leads generate कर सकते है।


अंतिम बात:

अगर आप Digital World में अपना पहचान बनाये रखना चाहते है तो Instagram को इस्तेमाल करना ही होगा। लेकिन सीधे यूज करने मतलब नहीं है इस अगर आप सही तरीके से इस्तेमाल करते है तो आने वाले समाये में Instagram आपका एक source of earning बन सकता है।


दोस्तो, आपको मेरा ये post कैसा लगा या इससे जुडी हुई कोई सवाल आपके मन में बवाल मचा रही हो तो हमें comment में लिख कर जरूर बताये, हम आपके हर सवाल का जबाब देने के लिए प्रतिबद्ध है।


क्यों की मेरा लक्ष्य है की 2025 से पहले अपने माध्यम से कम से कम 5 lakh Digital Entrepreneur तैयार करना है जिसमे आप लोगो का थोड़ा सहयोग चाहिए।


तो Please इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो में अपने facebook group और whats app group के माध्यम से शेयर जरूर करें।

 
धन्यवाद्
DP Blogging Tips


ये पोस्ट भी आप पढ़ना पसंद  करेंगे:

 

Money Making ब्लॉग कैसे Start करें?

viral ब्लॉग Post कैसे लिखें?

ब्लॉग पोस्ट को optimize कैसे करें?

ब्लॉग पर organic traffic कैसे बढ़ाये?

सेल्स funnel क्या है?

SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें?

Niche Blogging क्या है?

Local SEO से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?

Guest Blogging क्या है? इससे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?

Search Intent क्या है? यह SEO के क्यों जरुरी है?

On Page SEO का technique क्या है?

Off Page SEO करने का सही तरीका क्या है?

एफिलिएट marketing क्या है इसे कैसे शुरू करें?

New Blogger के लिए Best blogging Platform कौन कौन से है?


Tags:- How to, from Instagram in Hindi , how to drive traffic, increase organic, on your blog, in Hindi, on Instagram,  to your website, earn Instagram traffic

Dhirendra Pandey

Hello Friends, I am an quick learner of blogging tips as my passion. You can also learn how to make money online with my FREE resources. If you wanting to learn, I love to teach you from depth of my heart. Subscribe my blog for latest updates and Generate Awesome Side Income at Home. Know How?

1 Comments

Note: Read our Comment Policy before making any comments.

  1. बहुत सुन्दर ज्ञानवर्धक लेख।

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

Contact Form