Off Page SEO क्या हैं और कैसे करें ? | SEO Techniques in Hindi


off-page SEO kya hai


दोस्तों, अगर आपको अभी तक Off Page SEO Kya Hai और इसको सही तरीके से कैसे करते है या इसका technique kya hai, इसमें कौन कौन से activities करना परता है जिससे blog या website का रैंकिंग और ट्रैफिक बढे तो आप सही blog post पर आये है। 

यहाँ आपको off page SEO से जुडी हर वो tips and tricks की जानकारी मिलने वाली है जिसकी जरुरत एक beginners ब्लॉगर को अपने ब्लॉग को गूगल में रैंक करने के लिए चाहिए।

अगर आप एक बिगिनर्स blogger है और चाहते है की सही तरीके से ऑफ पेज SEO यानी Search Engine Optimization कर के अपने ब्लॉग को Google में अच्छे रैंक पर rank कराये तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढियेगा और लगे की इससे और लोगो बताना चाहिए तो अपने जितने भी सोशल ग्रुप है उसमे इसको शेयर जरूर कीजियेगा।


तो चलिए सबसे पहले ये जानते है की What is off page SEO in Hindi

Off Page SEO क्या है ? | What is off page SEO techniques in Hindi


Off Page SEO क्या है ? - Blog या Website बनने या ब्लॉग पोस्ट करने के बाद ऑफ पेज SEO techniques के माध्यम से दूसरे वेबसाइट या ब्लॉग से back-link बनाने की बिधि को off page SEO कहते है। जो की search engine में रैंकिंग के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इस बिधि से अपने ब्लॉग के domain authority बढ़ने में मदद मिलती है।
 
Off Page SEO Meaning in Hindi : Off-Page SEO के जरिये अपने ब्लॉग पोस्ट के अनुकूल यानि targeted keywords से जो लोग ज्यादा गूगल पर खोजते है उससे प्रासंगिक वेब पेज में लिंक जोड़ते है जिससे सर्च इंजन में सबसे ऊपर के स्थान प्राप्त करने में मदद मिलती है।


Off-Page SEO Activities क्या क्या हैं ?

ऑफ-पेज activity में बहुत सारे काम आते है जिस तरह घर को खरा रखने में उसकी पिलर महत्वपूर्ण है उसी तरह blog या website को गूगल के सर्च पेज पर अच्छे position पर रैंक करने में off page SEO activities बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान निभाती है जिससे back-link बनती है। किसी भी सर्च इंजन में अपने blog को रैंक करने के लिए बैक-लिंक होना बहुत जरूर होता है।
 
अब जानते है की ऑफ-पेज activities में कौन कौन से काम आती है।

Off-Page SEO कैसे करें जानिये 10 आसान Steps में


1. Search Engine Submission

Blog या आर्टिकल Publish करने के बाद उसे सर्च इंजन submission साइट पर सबमिट करें

2. Directory Submission

अच्छे quality यानी high DA और PA वाले साइट पर off-page Directory Submission करें

3. Bookmarking

High PR वाले bookmarking साइट्स पर submit करे और क्वालिटी लिंक बनाये।
 
4. Blog Comment

अपने blog के topic से मिलता जुलता ब्लॉग पर कमेंट करें

5. Forum Submission

बहुत ऐसे forum submission साइट्स है जहा पर questions सबमिशन कर के SEO back-link बना सकते हैं

6. Question, Answering Site Submission

Question एंड Answering साइट्स चुने और अपने content से रिलेटेड जबाब देते रहें और ट्रैफिक पाते रहें।

7. Press Release Submission

Press Release submission site पर SEO optimize content सबमिट करे

8. Guest Posting

Guest Posting साइट्स पर SEO ऑप्टिमाइज़ content पब्लिश करें और do-follow back-link बनाये

9. Social Networking Site Submission

Social Networking Site पर ब्लॉग पोस्ट को share करते रहें क्यों की ये भी off page SEO का मुख्य भाग है

10. Article Submission

ये सारे काम ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बैक-लिंक बनाने में मददगार होती है।  अगर ये सारे एक्टिविटीज अपने ब्लॉग के niche से मिलता जुलता साइट पर हो तो उससे और जल्दी अपने blog page या post को गूगल में रैंक करने में हेल्प मिलती है।
 
तो आप जो भी off-page SEO activity करें तो ध्यान रखे की अपने ब्लॉग या वेबसाइट से मिलता जुलता theme या topic होना चाहिए।

Off Page SEO कैसे करें - समझे आसान भाषा में

Off Page SEO कैसे करें - अच्छे क्वालिटी का Off-Page SEO करने के लिए ऊपर गए टॉप 10 काम तो करना ही परता है लेकिन तत्कालीन कुछ काम ऐसे होते है जिसे करते ही आपके ब्लॉग पोस्ट जल्दी Google में Index हो जाता है जैसे ऑफ पेज SEO का पहला काम होता है की जैसे ही आपकी ब्लॉग की पोस्ट publish हो उसके बाद उसके लिंक को free search engine submission साइट में सबमिट कर देना चाहिए उसके बाद अपने Social networking sites पर शेयर करें।
 
इसके बाद अपने पोस्ट से सम्बंधित सवाल Quora.com पर खोज कर उसका जबाब दे और जबाब में अपने पोस्ट का लिंक targeted keyword पर लिंक करें ताकि उससे आपके पोस्ट पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाए। इसके बाद बाकी कामो द्वारा बैक लिंक बनाने पर ध्यान दे।


1. Search Engine Submission

Search Engine Submission: जब आप अपना blog या आर्टिकल publish करने के बाद जो लिंक बनता है उस लिंक को मौजूदा सर्च इंजन submission साइट पर सबमिट किया जाता है ताकि वो जल्द जल्द बैक-लोक बने और गूगल का crawler उसे पढ़ कर अपने सच पेज पर इंडेक्स कर ले, जब अपने ब्लॉग पर किया गया पोस्ट गूगल में index हो जाए तब उस URL का हाइपर लिंक बना कर blog commenting और गेस्ट पोस्टिंग में इस्तेमाल किया जाता है।

इंटरनेट पर बहुत सारे high PR Search Engine Submission Sites उपलब्ध है जिसपर आप अपने ब्लॉग पोस्ट के URL को submit कर सकते है। ज्यादा नहीं, कम से कम 20 या 25 साइट पर भी सबमिट कर देंगे तो भी काम हो जायेगा।
 
अगर आप चाहे तो निचे दिए गए लिंक से best quality का high PR Search Engine Submission Sites list डाउनलोड कर सकते है।

Download High PR Search Engine Submission Sites list
 

2. Directory Submission

Directory Submission - जब हम अच्छे quality यानी high DA और PA वाले साइट पर अपने वेब पेज के URL को submit करते है तो गूगल इस लिंक को अच्छा मानते हुए अपने सर्च पेज position में बढ़ोतरी करता है। इसलिए कभी भी low quality directory साइट पर अपने ब्लॉग पोस्ट के URL को सबमिट नहीं करना चाहिए चाहे कितना भी टाइम लगे High PR Directory Submission Site खोजने में।
 
अगर आप थोड़ा invest कर सकते है तो बहुत से ऐसे डायरेक्टरी सबमिशन के साइट है जहा पर पेड सर्विस चलती है वह पर आप अपने साइट के लिंक को सबमिट कर के high quality back link बना सकते है।
  
ठीक वैसे ही कुछ साइट्स का मैंने लिस्ट तैयार किया हुआ है जिसे आप डाउनलोड कर के अपने इस्तेमाल में ला सकते है। निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करें।



3. Bookmarking Submission

Bookmarking Submission भी अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए बैक-लिंक बनाने का बहुत ही कारगर तरीका है लेकिन इसमें भी वही ध्यान रखना होता है की high pr वाले bookmarking साइट्स पर ही क्वालिटी लिंक बनाये।
 
ज्यादा लिंक बनाने के चाकर में कभी भी Low D.A या P.A वाले बुकमार्किंग साइट को न चुने। नहीं तो आपकी ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ने के बजाये down हो सकता है उसके बाद उस पोस्ट को रैंक करने में बहुत ज्यादा काम करना पड़ेगा।
 
इससे अच्छा है की पहले से ही थोड़ा ही सही लेकिन अच्छे साइट से बैक लिंक बनाये और धैर्य पूर्वक काम करें। निचे दिए गए लिंक से आप हाई क्वालिटी के bookmarking sites के लिस्ट को डाउनलोड कर सकते है।

Download High PR Bookmarking Submission Sites list


4. Blog Commenting

Blog Commenting से भी हाई क्वालिटी का back-लिंक बनता है लेकिन इसके लिए भी आपको वैसे ब्लॉग को चुनना होगा जिसका page-रैंक अच्छा हो और उस ब्लॉग पर कम से कम एक पोस्ट रोज होता हो तो वहां से क्वालिटी बैक-लिंक के साथ साथ ट्रैफिक भी अच्छी मिलेगी।
 
अगर आप अपने blog के topic से मिलता जुलता ब्लॉग पर कमेंट करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। उस ब्लॉग के रेगुलर विजिटर आपके ब्लॉग पर divert हो सकते है।
 
ब्लॉग कमेंटिंग करते समाये ये जरूर ध्यान रखे की आपका कमेंट spam नहीं होना चाहिए नहीं तो गूगल आपके साइट के रैंकिंग बहुत निचे गिरा सकता है।  

जिस ब्लॉग पर hipper link लगाने की अनुमति हो वही पर अपने ब्लॉग का लिंक अपने कमेंट में लगाए और जहां पर अनुमति ना हो वहां पर जबरदस्ती न लगाए नहीं तो रैंकिंग में positive result के बजाये negative result का सामना करना पर सकता है।


5. Forum Submission

Forum Submission से भी high quality के back-link बनाये जाते है बहुत ऐसे forum submission साइट्स है जहा पर आप अपना अकाउंट बना कर questions सबमिशन कर सकते है वैसे साइट पर कुछ टाइम लगता है तब जा कर आप अपने ब्लॉग के लिंक को सिग्नेचर में इन्सर्ट कर सकते है।
 
निचे दिए गए लिंक से इसकी अधिकतम जानकारी ले सकते है।

6. Question, Answering Site Submission

बहुत ऐसे साइट्स है जहां पर अगर आप वह पर दिए गए question का answer देते है तो वह से आपको अच्छी खासी ट्रैफिक generate करने में हेल्प मिलती है। जैसे अभी Quora.com बहुत ही पॉपुलर क्वेश्चन आंसरिंग साइट है। इस तरह के बहुत ही साइट्स है जहां पर दिए गए प्रश्नो के उतर दे कर बैकलिंक और ट्रैफिक दोनों gain कर सकते है।
 
आप तो सभी साइट्स पर काम नहीं कर सकते है तो अपने लिए कम से कम Top 10 Question एंड Answering साइट्स चुने जिसपर हमेसा अपने पोस्ट रिलेटेड जबाब देते रहें और ट्रैफिक पाते रहें।

Download High PR Q and A Sites list


7. Press Release Submission

Press Release Submission क्या है ? - जब किसी हाई reputed company में कोई update होती है या कोई नया product या service launch किया जाता है तो उसकी जानकारी media यानी Press के माध्यम से public तक वो information पहुंचाई जाती है वो जो इंफोमशन होती है उसे हम  text information के जरिये डिजिटल वर्ल्ड में internet पर Press Release submission site पर सबमिट कर के डिजिटली लोगो तक पहुंचाई जाती है जिसे हम press release submission कहते है।

Download High PR Press Release Submission Sites list


8. Guest Posting

Guest Posting के द्वारा high क्वालिटी का बैक-लिंक बनाया जाता है। अगर आप अपने ब्लॉग के क्वालिटी back-लिंक बनाना चाहते है तो सबसे पहले अपने ब्लॉग के साथ साथ अपने ब्लॉग पोस्ट को भी attractive बनाना होगा।
 
अगर आपका लिखने का तरीका अच्छा होगा और आप 100% ओरिजिनल कंटेंट लिखते है तो बहुत सारे blogger आपसे कांटेक्ट करके अपने ब्लॉग से बैक-लिंक देने के लिए तैयार हो जाते है।
 
बहुत ऐसे भी blogger है जो बिना किसी कंडीशन के अपने ब्लॉग पर लिंक दे देते है। आप अपने सब्जेक्ट से जुड़ी हुई ब्लॉगर से कांटेक्ट कर के उनसे बात करेंगे तो आपके ब्लॉग या वेबसाइट के अच्छी खासी बैक लिंक क्रिएट होगा जिससे आपके भी ब्लॉग का गूगल में रैंकिंग के साथ साथ DA और PA भी बढ़ेगा।

9. Social Networking Site Submission

बहतु ऐसे Social Networking Site हैं जहा आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के quality back-link create कर सकते है। फेमस सोशल साइट्स  Facebook, Twitter जैसे अनेको high pr social networking site है जहां अपने बिज़नेस के नाम से profile बनाकर उसे अपने domain का लिंक दे सकते है और अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर कर के बैक लिंक के साथ साथ अच्छी खासी traffic भी generate कर सकते है।
 
कुछ ऐसे ही high pr social networking site list निचे के लिंक से download करके अपने बिज़नेस वेबसाइट या ब्लॉग के क्वालिटी off-पेज activities कर के high quality back-link बना सकते है।

Download High PR Social Networking Sites list


10. Article Submission

Article Submission ऑफ-पेज activity का बहुत ही best तरीका है अगर 250 से 300 के बिच क्वालिटी आर्टिकल लिख कर high pr article sites पर submit करते है तो वह से आपको क्वालिटी बैक-लिंक मिलेगी जिससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग बढ़ जाएगी। 

इसके लिए आपको फेमस article साइट्स Ezinearticle.com जैसे साइट्स को ही चुनना होगा और उसके टर्म के हिसाब से आर्टिकल सबमिट करते है तो जैसे ही आपका article approve होगा आपके ब्लॉग के लिए बैक लिंक काउंट होना शुरू हो जायेगा। 

वैसे ही कुछ high pr article submission site list निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करके अपने इस्तेमाल में ला सकते है।

Download High PR Article Submission Sites list

अंतिम बात:
यदि उच्च गुणवत्ता वाली साइटों पर वास्तविक ऑफ-पेज करने के लिए अपना समय निवेश करें तो आपके ब्लॉग और वेब-पेज डीए और पीआर को भी बढ़ा सकते हैं।

यहाँ मैं सबसे अच्छा ऑफ-पेज एस.ई.ओ संसाधन संलग्न करने का प्रयास करता हूं, लेकिन उनके डोमेन प्राधिकरण और पेज रैंक search engine के अपडेट के अनुसार समय-समय पर भिन्न हो सकते हैं।

इसलिए, इन साइटों पर कोई भी सबमिशन करने से पहले वर्तमान समय में उपलब्ध सटीक आंकड़ों की जांच करें।

जब आप उचित ऑफ-पेज एस.ई.ओ technique, strategy, अनुकूलन के लिए गतिविधियों का उपयोग करते हैं, तो निश्चित रूप से आपको 2021 में अपने ब्लॉग Search Engine Rank को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Related Post:

 

Money Making ब्लॉग कैसे Start करें?

viral ब्लॉग Post कैसे लिखें?

ब्लॉग पोस्ट को optimize कैसे करें?

ब्लॉग पर organic traffic कैसे बढ़ाये?

सेल्स funnel क्या है?

SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें?

Niche Blogging क्या है?

Local SEO से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?

Guest Blogging क्या है? इससे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?

Search Intent क्या है? यह SEO के क्यों जरुरी है?

On Page SEO का technique क्या है?

एफिलिएट marketing क्या है इसे कैसे शुरू करें?

New Blogger के लिए Best blogging Platform कौन कौन से है?


Tags: best off page SEO guide for beginners, off page SEO kya hai, off page SEO in Hindi, off page SEO kaise Karen, off page seo techniques in hindi, off page seo activities list in Hindi, Off-Page SEO tutorials in hindi, what is off page seo in Hindi, best off Page seo tips and tricks, off page SEO tips Hindi

Dhirendra Pandey

Hello Friends, I am an quick learner of blogging tips as my passion. You can also learn how to make money online with my FREE resources. If you wanting to learn, I love to teach you from depth of my heart. Subscribe my blog for latest updates and Generate Awesome Side Income at Home. Know How?

2 Comments

Note: Read our Comment Policy before making any comments.

  1. I helped this post.nice informative post. I have also tech blog if you would like ,then give me some suggestions.
    humbaa.com

    ReplyDelete
  2. Really this is truly informative, anybody can learn and go ahead. But one should follow all the inputs.

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

Contact Form