How To Start A Blog in Hindi - Blogging कैसे शुरू करे ?


blogging kaise shuru karen


दोस्तों, आज हम लोग Blogging के छेत्र का सबसे पहला क्वेश्चन जनेयेंगे की How to start a Blog और ब्लॉग कैसे start करे


क्या आप 2021 में ब्लॉगिंग के बारे में Blogging कैसे शुरू करे या इससे जुड़ी हुई अन्य प्रश्नों के बारे में खोज रहे है। तो आप बहुत ही अच्छी ब्लॉग पर आये है इस ब्लॉग पर blogging से जुड़ी हुई सभी जानकारी आपको मिल जाएगी। आपसे अनुरोध है की कुछ समय दे कर पुरे लेख को अच्छी तरह से पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सके।


Blogging का meaning है कि आप Internet पर कमाई का प्लेटफॉर्म शुरू करने के लिए सर्वोत्तम दिशानिर्देशों की तलाश कर रहे हैं जो निचे दिए गए माध्यम से हो सकता है। 


मेरा पहला सवाल है: आप ब्लॉग क्यों शुरू करना चाहते हैं?


आपने अभी-अभी सुना है कि आपके पास ऑनलाइन या अन्य उद्देश्य से कमाई शुरू करने के लिए एक ब्लॉगिंग बहुत आसान स्रोत है।


आप इस Web Stories के माध्यम से भी समझ सकते है इसे जरुर देखें.

यहाँ click करें: how to start a blog in hindi


बहुत लोग Online se paise कमाने के लिए अपना ब्लॉग या website शुरू करते हैं लेकिन कुछ ही लोग इसमें सफल हो पाते है क्योंकि सब लोग blogging लिए दिए गए दिशा निर्देश का पालन ही नहीं करते।


और जो लोग ब्लॉगिंग के सभी दिशा निर्देशों का पालन करते है उन्हें बहुत ही अच्छा परिणाम मिलता है और वो बहुत अच्छा घर बैठे income करते है।

Free Domain + Hosting for WordPress

तो चलिए जानते है की :

How to Start a Blogging in Hindi - जानिये 8 आसान Steps.

how to start a blog in Hindi


1. ब्लॉग के लिए Domain Name चुनें।


2. अपना ब्लॉग ऑनलाइन करें।

Domain Name को Register करें और Hosting लें।


3. अच्छे ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म का Use करें।

WordPress Best Choice है।


4. अपने ब्लॉग को Customize करें।

SEO फ्री या पेड थीम का उपयोग करें।


5. ब्लॉग के लिए Keyword खोजें।

पोस्ट लिखने से पहले keyword research करें।


6. पहला ब्लॉग पोस्ट लिखें।

keyword का उपयोग करके descriptive blog पोस्ट लिखें।


7. ब्लॉग को ऑनलाइन promote करें।

अधिक पाठक प्राप्त करने के लिए ट्रैफ़िक लाएँ।


8. अपने ब्लॉग से पैसे कमाए।

अपने ब्लॉग को monetization करने का सबसे अच्छा तरीका चुनें।


 


चलिए अपनी blogging यात्रा शुरू करते हैं।


Money Making Blog कैसे शुरू करे ? How to Start Money Making Blog in Hindi

how to start money making blog in Hindi

Money Making ब्लॉग बनाने के लिए steps को फॉलो करें।


1. ब्लॉग के लिए Domain Name चुनें।


अपने ब्लॉग के लिए domain name कैसे चुने? ब्लॉग का डोमेन नाम ऐसा होना चाहिए की किसी को भी एक बार में याद हो जाये या याद रखने में अशान हो blog का domain नाम keyword से रिलेटेड नहीं होना चाहिए लेकिन topic से related जरूर होना चाहिए।


Blog topic ऐसा होना चाहिए जो आपके interest या passion से जुड़ा हुआ होना चाहिए ताकि उससे related ब्लॉग पोस्ट लिखते समाये रुकावट नहीं हो और एक अच्छा blog post लिखा जा सके।


अपना blogging niche जरूर चुने जिसमे आप पुरे गहराई में लिख पाए।


2. अपने Domain Name को Register करें और Hosting लें।


आपने अपना blog start करने के लिए ब्लॉग नाम पता चल गया है और ये भी मालूम है की किस टॉपिक पर ब्लॉग बनाना है।


ब्लॉग को ऑनलाइन करने के लिए लगभग सभी पॉइंट पर ध्यान देने की जरुरत है।


बहुत सारी इंडियन कंपनी है जो domain name और hosting provide करते है बहुत सारे लोग डोमेन किसी और कंपनी से और होस्टिंग और कंपनी से खरीद लेते है उसके बाद उनको बहुत सारी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है सबसे ज्यादा डाटा का migration करते समये।


बहुत सारे expert blogger का कहना है की अगर बिना किसी प्रॉब्लम के ब्लॉग्गिंग करना है तो डोमेन नाम और होस्टिंग एक ही कंपनी से ले।


एक्सपर्ट ब्लॉगर का कहना है की अगर सबसे chip hosting and free domain लेना है तो Hostinger  से अच्छा और कोई विकल्प नहीं है।


Hosting लेते समय कम से कम इन 20 point को जरूर ध्यान में रखे जो निचे दिए गए है।


1. Price हो वो जो अपने बजट में आ जाये।


2. Unlimited SSD Disk Space होना चाहिए।


3. Unlimited Band Width होना चाहिए।


4. Free Domain for Life Time होना चाहिए।


5. Free SSL Certificate होना चाहिए।


6. Unlimited FTP User access होना चाहिए।


7. Latest cPanel Version होना चाहिए।


8. Virus Scanner Image Manager होना चाहिए।


9. Server Feature with latest update होना चाहिए।


10. Free SSH and SFTP Access होना चाहिए।


11. Latest Database feature होना चाहिए।


12. Unlimited Email feature with Auto Responder होना चाहिए।


13. Popular software installation facility होना चाहिए।


14. Best security solution होना चाहिए।


15. Must be 3GB RAM होना चाहिए।


16. Minimum 30 Day Payment Back Guarantee होना चाहिए।


17. At list 99.95% Up-time Guarantee होना चाहिए।


18. Must have 24/7/365 Support होना चाहिए।


19. Free Website Migration होना चाहिए।


20. Image Manager होना चाहिए।


बाई चांस Best Web hosting Company Hostinger के पास ये सारी सुबिधा मात्र 60 रुपये में महीने के हिसाब में मिल जाती है।


अधिक जानकारी के लिए Hostinger के ऑफिसियल साइट पर एक बार जरूर विजिट करें।


FAQ-1: अब सवाल ये है की Dream Host Company से होस्टिंग क्यों लेना चाहिए?


सबसे पहली बात, ये नए ब्लॉगर के लिए use करना एक दम आसान है यहां से आप अपने हिसाब से hosting और free domain ले सकते सकते है।


जैसे होलसेल और रिटेल भाव होता है वैसे यहां भी होता है तो मेरा सलाह है की आप एक बार में कम से कम 3 साल के लिए होस्टिंग जरूर purchage करें।


DreamHost में एक फायदा और भी है जब आप 3 साल के बाद renewal कराएँगे तो सेम दाम देना होगा जबकि बाकि कम्पनियो में अलग प्राइस देना होता है।


अगर आपको Domain Register करेने में कोई प्रॉब्लम आ रहा है तो कमेंट में अपनी प्रश्न को जरूर लिखे ताकि हम आपकी पूरी तरह से मदद कर सके।


3. अच्छे Blogging Platform का use करें।


बहुत अच्छा, अब आपने इंटरनेट पर विश्व स्तर पर प्रसिद्धि पाने के लिए एक ब्लॉगर के रूप में कैरीयर् शुरू करने का फैसला किया है।


सोचिए, हर कैरीयर् को पूरी तरह से शुरू करने के लिए एक प्लेटफॉर्म (platform) की जरूरत होती है, उसी तरह blog start करने के लिए आपको भी सही प्लेटफॉर्म की जरूरत होगी।


Free Blogging Platform आपके समय का उपभोग कर सकता है और हर एक को पता है कि समय ही पैसा है। यदि आप शुरुआत करते हैं और सीखना चाहते हैं तो कुछ ब्लॉग पढ़ें या YouTube पर इससे संबंधित वीडियो देखें।


Free Blogging Platform केवल ज्ञान साझा के लिए है न कि कमाई के उद्देश्य से। यदि किसी ने कहा कि आप मुफ्त ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म से पैसा कमा सकते हैं, तो आप अपना समय वेस्ट कर देंगे।


ये जरूर पढ़ें: Blogger (blogspot.com) पर किस तरह का blogging करें की महीने का कम से कम 20,000 का इनकम हो।


वेब पर कई प्लेटफ़ॉर्म उपलब्ध हैं। स्क्वेरास्पेस, विक्स, वीबली वेबसाइट बनाने के लिए बेहतर हैं लेकिन वे ब्लॉग के लिए आदर्श नहीं हैं।


मेरी पहली सलाह Wordpress (लेकिन wordpress.com के साथ नहीं) के साथ blogging शुरू करना चाहिए।


क्योंकि विशाल समुदायों ने अपने समर्थन प्रणाली और अद्भुत अनुकूलन विकल्पों में विश्वास किया है, हजारों से अधिक topic और plugin उपलब्ध हैं, जिसे अन्य प्लेटफार्मों के साथ नहीं की जा सकती है।


अन्य प्लेटफ़ॉर्म कभी स्केलिंग की अनुमति नहीं देते हैं यदि आपका ब्लॉग व्यापक रूप से प्रसिद्ध हो गया है और लाखों ट्रैफ़िक हैं। अगर आपकी गतिविधियों पर लगातार ध्यान केंद्रित किया जाए तो निश्चित रूप से यह हो सकता है।


यह एक शुरुआत के लिए एकदम सही है। यह प्लेटफ़ॉर्म स्टार्टर लोगों के लिए बहुत आसान है और वर्डप्रेस को एक क्लिक से सेट करने में सक्षम है। 


4. अपने ब्लॉग को Setup और Customize करें।


FAQ-2: WordPress में blog को setup और customize कैसे करे?


C-Panel से WordPress इनस्टॉल करने के बाद Admin Panel में login कर ले उसके बाद निचे दिए गए इमेज के जैसा इंटरफ़ेस दिखेगा।


इसके बाद Appearance ऑप्शन पर क्लीक कर के theme option को क्लिक कर के अपने अनुसार Free or Paid theme को install कर के blog स्टार्ट कर सकते है।


मेरी मानिये तो Genesis Theme स्टार्टर ब्लॉगर के लिए बहुत ही अच्छा है बहुत सारे blogger इस Theme का use करते है और अच्छी खासी income करते है। 


जानिए WordPress का Full Customization कैसे करें, 25 प्रश्न और उतर के साथ।


Adsense Enable Theme कौन कौन से है, High Adsense Earning Theme कौन कौन होता है।


5. Blog Post लिखने से पहले Keyword Research करें।


पहला Blog Post लिखने की लिए keyword research करना बहुत जरुरी होता है वो इसलिए की आपका micro niche टॉपिक क्या है ये पता चल सके।


अभी के समाये में लगभग हर niche topic पर कम्पटीशन बढ़ गया है तो कीवर्ड्स वही चुने जिसमे कम्पटीशन कम हो यानि low competition keywords फाइंड करे ताकि google me ranking आसानी से आ सके।


इसके लिए बहुत सारे free keyword tool इंटरनेट पर मौजूद है।


ये जरूर पढ़ें: Free Keyword Research Tool कौन कौन से है। 


6. Keyword का उपयोग करके वर्णनात्मक blog पोस्ट लिखें।


अब सवाल ये है की अपने blog पर पहला blog post कैसे लिखे?

अपने ब्लॉग के लिए पहला blog post लिखने के लिए बहुत सारी point पर धयान देने की जरुरत होती है जैसे की आपका ब्लॉग किस विषय (niche topic) के बारे में है।


पहला ब्लॉग पोस्ट कम से कम 1000 से ज्यादा word में होना चाहिए यानि full descriptive content ताकि visitors को समझ में आ जाये और वो दुबारा उस टॉपिक से related जानकारी के लिए डायरेक्ट आपके ब्लॉग पर विजिट कर सके।


ब्लॉग का पहला या जो भी पोस्ट लिखे वो एक दम original content होने चाहिए अगर आप कंटेंट खुद से लिख सके तो खुद से लिख ले नहीं तो किसी कंटेंट राइटर से लिखवा सकते है।


ये जरूर पढ़ें: ब्लॉग के लिए viral blog post खुद से कैसे लिखे?

Free Domain + Hosting for WordPress

7. अधिक Visitor प्राप्त करने के लिए Blog पर ट्रैफ़िक लाएँ।


यहां सवाल ये है की: अपने ब्लॉग को online promote कैसे करें और हिंदी blog पर traffic कैसे लाये?


ब्लॉग को ऑनलाइन लाइन promote करना और ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना कोई ज्यादा कठिन काम नहीं है बस उसके लिए कुछ गिने चुने काम करना होता है।


और अगर ब्लॉग में कोई पुराना Post है तो उसे update करके promote करें।


इसे पढ़ें:- Old Blog Post को Update कैसे करें? 60% इनकम और ट्रैफिक बढ़ायें।


Blog पर traffic कैसे लाये? ये जानने के लिए निचे दिए गए instruction को फॉलो करें।


सबसे पहले ब्लॉग को search console से कनेक्ट करना परता है उसमे sitemap को सबमिट करना परता है ये सब करने के बाद आपका ब्लॉग गूगल के द्वारा इंडेक्स होना सुरु हो जाता है।


ब्लॉग को प्रमोट करने से पहले कम से कम 25 पोस्ट जरूर होने चाहिए और जरुरी के 3 या 4 पेज भी लिखा होना चाहिए जैसे की About us, प्राइवेसी पालिसी और Terms and Condition पेज जरूर होने चाहिए।


और बाकि के पोस्ट Question Solving या question answering वाला 250 से 300 सब्दो में होने चाहिए ताकि कोई विजिटर ब्लॉग पर विजिट करे तो उसके प्रॉब्लम का सलूशन मिल जाये और वो साइट पर कम से कम 3 से 5 मिनट तक रुके।


ब्लॉग को ऑनलाइन प्रमोट करने से पहले बेसिक On-Page Setting जरूर करले। 


जानिये की:- On-Page कैसे करे और इसका Best Activities, Technique क्या हैं।


ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए निचे दिए गए पॉइंट को जरूर follow करें।


सबसे पहले top 10 social site पर profile बनाये और एक दिन में लाखो ट्रैफिक पाए।


High Domain Authority साइट पर Bookmarking करें जहा से Do Follow Link मिल सके।                         


High Domain Authority साइट पर Article Submit करें जहा से Do Follow Link मिल सके।


High Domain Authority साइट पर Classified Submit करें जहा से Do Follow Link मिल सके।


High Domain Authority साइट पर Directory Submit करें जहा से Do Follow Link मिल सके।


High Domain Authority साइट पर Guest Posting करें जहा से Do Follow Link मिल सके। 


ऊपर दिए गए काम करने से अच्छा खासा back link बनता है और गूगल में रैंकिंग भी मिल जाता है।


ये जरूर पढ़े: Blog या Website को गूगल में फर्स्ट पेज पर रैंक कैसे कराएं।


8. अपने Blog से Paise कमाने के लिए सबसे अच्छा तरीका चुनें। 


ब्लॉग से paise kaise kamaye:- अपने ब्लॉग से पैसा कमाने का या blog को monetize करने का बहुत सारे रास्ते या तरीके है जिसमे से किछ top 10 तरीके निचे दिए गए है जिसको आप फॉलो करके बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉग को monetize कर के paise kama सकते है।


Top 10 तरीके जिससे आप blog se paise kama सकते हैं


8.1:- Google Adsense


जानिये की:- Google Adsense से पैसे कैसे कमाए और Adsense approval के लिए क्या क्या करना चाहिए।


Adsense से पैसे कमाने के लिए किस तरह का ब्लॉग पोस्ट करना चाहिए।


8.2:- Affiliate Marketing


जानिये की:- Affiliate Marketing से paise kaise kamaye और एफिलिएट प्रोडक्ट कैसे चुने।


8.3:- Paid Banner Ads


जानिये की:- Paid Banner Ads क्या होता है और इससे paise kaise kamaye।


8.4:- Sponsor Content Post


जानिये की:- Sponsor Content Post क्या होता है और इससे paise kaise कमाया जाता है।


8.5:- Yahoo Ads (Media.net)


जानिये की:- Yahoo Ads का अप्रूवल कैसे ले और इससे पैसे कैसे कमाए।


8.6:- Taboola Sponsor Ads


जानिये की:- Taboola Sponsor Ads क्या है और इससे paise kaise कमाया जाता है।


8.7:- Outbrain Sponsor Ads


जानिये की:- Outbrain Sponsor Ads क्या होता है और इससे paise kaise कमाया जाता है।


8.8:- Mgid Advertising


जानिये की:- Mgid advertising क्या होता है और इससे paise kaise कमाया जाता है।


8.9:- GDN Ads


जानिये की:- GDN Ads क्या होता है और इससे paise kaise कमाया जाता है।


8.10:- Local Advertising


जानिये की:- Local Advertising के जरिये कैसे पैसे कमा सकते है।

सारांश-

मैंने अपनी तरफ से पूरी कोसिस की है आपको जानकारी दे की आप blog banakar paise kaise kamaye, हो सकता है की हम से भी कोई पॉइंट छूट गया होगा अगर आपको ऐसा लगता है तो आप बे झिझक अपना सवाल कमेंट बॉक्स में लिख कर पूछ सकते है। हम अपने तरफ से पूरी कोसिस करेंगे की आप सभी के प्रश्नो का उत्तर ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से दे और आप लोगो का प्रॉब्लम का सलूशन मिल सके।


अगर आप लोगो को सही में ब्लॉग बना कर ही बहुत सारे पैसे कमाने है तो ऊपर दिए गए steps को जरूर फॉलो करें अच्छे से अपने ब्लॉग के लिए टॉपिक niche चुने और उसके ऊपर अच्छा सा कंटेंट लिखे दिन रात मेहनत कर के करंट ट्रेंड के अनुसार कम से कम अपने ब्लॉग पर 1000 पोस्ट लिखे जब तक आपका 1000 ब्लॉग पोस्ट पूरा होगा तब तक कम से कम आप 1000 डॉलर कमा चुके होंगे और उसके बाद हर महीने इतना जरूर कमा लेंगे की एक i phone खरीद लेंगे।


अगर आप सभी हमारे Face Book Group DP Blogging Tips को Join कर लेंगे तो जैसे ही हम कोई ब्लॉग पोस्ट डालेंगे तो आपको नोटिफिकेशन मिल जायगा और आप लोग हमेशा अपडेट रहेंगे।


जैसे एक कहावत है की एक अच्छा student ही एक अच्छा teacher बनता है वोइसे ही अगर आपको एक अच्छा और सक्सेसफूल ब्लॉगर बनना है तो किसी न किसी को अपना गुरु बनाना ही होगा जो आपको अच्छे से गाइड करे और आपको हर पॉइंट पर मदद कर सके।

Free Domain + Hosting for WordPress

आप सभी से ये भी रिक्वेस्ट है की आप लोग भी अपने तरफ कुछ सलाह दे की मैं और किस टॉपिक पर blog post लिखू हम आपके सलाह को तहे दिल से स्वीकार करेंगे।


Related Post:

 

Viral ब्लॉग Post कैसे लिखें?

ब्लॉग पोस्ट को optimize कैसे करें?

ब्लॉग पर organic traffic कैसे बढ़ाये?

सेल्स funnel क्या है?

SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें?

Niche Blogging क्या है?

Local SEO से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं?

Guest Blogging क्या है? इससे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाएं?

Search Intent क्या है? यह SEO के क्यों जरुरी है?

On Page SEO का technique क्या है?

Off Page SEO करने का सही तरीका क्या है?

एफिलिएट marketing क्या है इसे कैसे शुरू करें?

New Blogger के लिए Best blogging Platform कौन कौन से है?

DP Blogging Tips Web Story

धन्यवाद्।

DP Blogging Tips


Tags: how to start a blog in hindi, how to start blogging business in hindi, how to create a blog in hindi, how to write blog in hindi language, blogging for beginners in hindi, how to start a blog and make money in hindi, hindi me blog kaise start ya shuru karen, hindi me blog kaise banaye, Blog पर traffic कैसे लाये, hindi blog se paise kaise kamaye, blogging tips and trick, 2021 me blog kaise start karen, blogger par blog kaise chalaye ya banaye, blogspot par blog kaise banaye, kya blogspot.com par blog banakar paise kamaya ja sakta hai, what is meaning of blog.

Dhirendra Pandey

Hello Friends, I am an quick learner of blogging tips as my passion. You can also learn how to make money online with my FREE resources. If you wanting to learn, I love to teach you from depth of my heart. Subscribe my blog for latest updates and Generate Awesome Side Income at Home. Know How?

10 Comments

Note: Read our Comment Policy before making any comments.

  1. Thanks bro puri jankari dene ke liye

    ReplyDelete
  2. i read this very day and its article is very amazing and outstanding which are very helpful for me thank you so much technicalvkv

    ReplyDelete
  3. Nice Blog I also write blogs hindyam.com

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  5. मैंने आपका आर्टिकल पड़ा अपने बहुत अच्छी जानकारी दी हुई है, मैंने भी ऐसा ही एक आर्टिकल लिखा है - Hindi Blogs Writing

    ReplyDelete
  6. nice article,
    Such good information and very useful. I really enjoyed this article and also interested, Thanks for sharing the information with us.Digilearn aim to create Tech Professionals with expertise of digital marketing, coding, Graphic Designing and Animation by providing best knowledge of the subject. Our expert trainers having good knowledge and expertise in their domain.
    They are also updated as per the market and have already trained thousands of students. We are located at Sharda Road, Meerut.
    Digital Marketing Course in Meerut

    ReplyDelete
Previous Post Next Post

Contact Form